Home अपना प्रदेश नेशनल न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल टेक न्यूज़ जॉब/वेकैंसीक कृषि ट्रेंडिंग न्यूज़ राशिफल ई-पेपर

जुए के फड़ पर दबिस 18 जुआड़ी गिरफ्तार 1 लाख 10 हजार रूपये हुए जप्त 

पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) को दिनॉक 1-8-2024 को देर रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि थाना बेलबाग अंतर्गत  दंगल मैदान हनुमान मंदिर के सामने ताश पत्तों पर रूपये की हारजीत का ...

Kumar Narayanam

Published on:

जुए के फड़ पर दबिस 18 जुआड़ी गिरफ्तार 1 लाख 10 हजार रूपये हुए जप्त 

पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) को दिनॉक 1-8-2024 को देर रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि थाना बेलबाग अंतर्गत  दंगल मैदान हनुमान मंदिर के सामने ताश पत्तों पर रूपये की हारजीत का दाव लगाकर संगठित जुआ मन्ना खेल रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.) को  सूचना की तस्दीक कराते हुये सूचना सही पाये जाने पर योजनाबद्ध तरीके से रेड कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.) द्वारा सूचना की  तस्दीक करायी गयी, सूचना सही पाये जाने पर चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक सतीष झारिया, चौकी प्रभारी आनंद नगर उप निरीक्षक दिनेश गौतम, थाना रांझी के उप निरीक्षक शैलेन्द्र के नेतृत्व में थाना बेलबाग  एवं पुलिस लाईन के बल के साथ योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी   गई, दंगल मैदान हनुमान मंदिर के सामने कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपये की हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलकर अवैध लाभ अर्जित करते दिखे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम क्रमशः ललित सोनकर, राहुल सोनकर दोनो निवासी खटीक मोहल्ला, रोहित सोनकर निवासी भवानी चौक सिंधी केम्प बाबा टोला हनुमानताल, मनीष गुप्ता निवासी नरघैया कोतवाली, सूरज कोरी निवासी भानतलैया बेलबाग, शिवम जैन निवासी नर्मदा नर्सरी स्कूल के पास हनुमानताल, कुलदीप गुप्ता निवासी दीनदयाल चौक पेट्रोल पम्प के पास माढ़ोताल, सतीश जैन निवासी पंचशील टाकीज के  पीछे मिलौनीगंज पुलिस क्वाटर के पास गोहलपुर, अमित सोनकर ,जॉनी सोनकर दोनो निवासी खटीक मोहल्ला पानी की टंकी के पास भानतलैया बेलबाग, शैलेन्द्र चक्रवर्ती निवासी लकड़गंज टोरिया बेलबाग, शिवा उर्फ पवन सोनकर निवासी आकांक्षा अस्पताल के पीछे , नफीस अंसारी निवासी सिंधी केम्प बड़ी मदार टेकरी हनुमानताल, दिलीप कुमार राय निवासी आमनपुर गंगासागर थाना गढ़ा, अमन सोनकर निवासी खटीक मोहल्ला बेलबाग, अंकित सोनकर निवासी खटीक मोहल्ला बेलबाग, अंकेश सोनकर निवासी खटीक मोहल्ला , पंकज उर्फ रिंकू सोनकर निवासी खटीक मोहल्ला बताये जुआरियों के पास से ताश के 52 पत्तों की 2 गड्डी, एक मटमैला रंग का रैगजीन कवर तथा नगदी 1 लाख 10 हजार रूपये जप्त करते हुये जुआरियों के पास धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका:- नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री पंकज मिश्रा एवं थाना प्रभारी बेलबाग श्री प्रवीण कुम्हरे के निर्देशन में जुआरियों को पकड़ने में चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक सतीष झारिया, चौकी प्रभारी आनंद नगर उप निरीक्षक दिनेश गौतम, थाना रांझी के उप निरीक्षक शैलेन्द्र ,थाना बेलबाग के प्रधान आरक्षक कवीन्द्र पटैल, शेर सिंह, अशरफ अली, उमाशंकर यादव, अतुल राजवैद्य,  आरक्षक प्रकाश, राजकुमार, घनश्याम चौधरी, कृष्णा, राहुल मिश्रा, अजीत तथा पुलिस लाईन के बल की सराहनीय भूमिका रही।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment