उमरिया, 22 अगस्त। मध्य प्रदेश पूरब क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (मप्रपूक्षेविविकं) उमरिया द्वारा जारी सूचना के अनुसार, 23 अगस्त, शनिवार को शहर के कई क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से 11 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
यह कटौती 11 के.व्ही. रीवा रोड फीडर की मरम्मत, ट्री कटिंग और लाइन रखरखाव के कार्य के चलते की जा रही है। संबंधित कार्य फजिलगंज ए.बी. स्विच के आगे फीडर पर किया जाएगा।
जिन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी, वे इस प्रकार हैं:
- नैगवाँ टोला
- लालपुर
- जमुनिहा
- घंघरी नाका
- घंघरी बस्ती
- साई कॉलोनी
इन क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से लेकर 11 बजे तक बिजली की आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी। बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं से इस असुविधा के लिए सहयोग की अपील की है।
बिजली विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि तेज बारिश होती है या अन्य किसी तकनीकी कारण से आवश्यकता पड़ी, तो कार्य का समय घटाया, बढ़ाया या कार्य को स्थगित भी किया जा सकता है।
विद्युत कंपनी ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे आवश्यक कार्य जैसे मोबाइल चार्जिंग, पानी भरने आदि को समय रहते पूरा कर लें, जिससे निर्धारित समय में कोई अतिरिक्त असुविधा ना हो।
बिजली विभाग का उद्देश्य इस मरम्मत कार्य के माध्यम से बिजली आपूर्ति को और अधिक सुरक्षित और स्थिर बनाना है।