NH43 पर बाइक और Scorpio की भिंड़त 5 की मौत ये रही घायलों और मृतकों की लिस्ट 

Road Accident : आज दिनांक 11 अगस्त 2025 सुबह 09:30 से 10:00 बजे के बीच एनएच-43 पर एक दर्दनाक हादसा ... .

NH43 पर बाइक और Scorpio की भिंड़त 5 की मौत ये रही घायलों और मृतकों की लिस्ट 
---Advertisement---

Road Accident : आज दिनांक 11 अगस्त 2025 सुबह 09:30 से 10:00 बजे के बीच एनएच-43 पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब तेज़ रफ़्तार स्कॉर्पियो (MP18 ZG 0613) जिसमें 09 सवार थे, ने सामने से आ रही बाइक (MP65 MA 3418) को ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार अमृत चौधरी (30), निवासी उड़तान, थाना कोतमा, की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई और दीवार से जा टकराई, जिसमें वाहन में सवार कई लोग भी मौत और गंभीर चोटों का शिकार हो गए।

सूचना मिलते ही थाना रामनगर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और घायलों को 108 एम्बुलेंस व अन्य साधनों से अस्पताल पहुँचाया। पुलिस की तत्परता से कई घायलों की जान बचाई जा सकी।

अभी तक की जानकारी के अनुसार मृतक व घायलों का विवरण इस प्रकार है ।

गंभीर घायल 

  1.  अमलेंद्र सिंह पिता स्व. रोशन सिंह गोंड (18), निवासी बेलिया छोट, थाना बिजुरी रेफर बिलासपुर
  2.  आशीष केवट पिता भोला केवट (18), निवासी बेलिया छोट, थाना बिजुरी मनेंद्रगढ़ अस्पताल में इलाज चल रहा है
  3.  विकास सिंह पिता चरकू सिंह (19), निवासी बेलिया छोट, थाना बिजुरी अनूपपुर अस्पताल में भर्ती है
  4.  करण सिंह पिता देवान सिंह (19), निवासी बेलिया छोट, थाना बिजुरी अनूपपुर अस्पताल में भर्ती है
  5. गुड्डा उर्फ़ लखन पिता हूबलाल (19), निवासी बेलिया छोट, थाना बिजुरी अनूपपुर अस्पताल में भर्ती है

मृतक 

  1.  अमृत चौधरी (30), निवासी उड़तान, थाना कोतमा — बाइक सवार, मृत स्पॉट पर
  2.  भूपेंद्र घसिया पिता सूरज सहिस (17), निवासी छौहरी, थाना भालूमाड़ा कोतमा अस्पताल में इलाज दौरान मृत्यु हुई है
  3.  सौरभ प्रधान पिता हुकुम सिंह प्रधान (18), निवासी बेलिया छोट, थाना बिजुरी कोतमा अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई
  4.  शुभम चौधरी पिता राकेश चौधरी (20), निवासी बेलिया छोट, थाना बिजुरी मृत स्पॉट पर
  5.  राहुल पिता तीरथ केवट (19), निवासी बेलिया छोट, थाना बिजुरी  मृत स्पॉट पर

Sanjay Vishwakarma

"खबर वह है जिसे कोई दबाना चाहे, बाकी सब विज्ञापन है।" आम आदमी की आवाज़ को ताक़त देना ही हमारा उद्देश्य है। अगर आपके आसपास भ्रष्टाचार, अपराध, शोषण या कोई अन्य महत्वपूर्ण घटना हो रही है, तो हमें तुरंत कॉल करें या वीडियो/फोटो भेजें। हमारा नंबर है 09425184353। आपकी पहचान और नाम पूरी तरह गोपनीय रखे जाएंगे। आपकी दी गई सूचना बदलाव की शुरुआत बन सकती है।

Follow Us On