Umaria :हादसे में सड़क हुई खून से लाल दो की मौत, चार से पांच लोग घायल

अमरपुर-बरही मार्ग पर सोमवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दो बाइकों की जोरदार टक्कर में मौके पर ही ... .

---Advertisement---

अमरपुर-बरही मार्ग पर सोमवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दो बाइकों की जोरदार टक्कर में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से बरही अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है।

मौके पर मौजूद 108 के ईएमटी संग्राम सिंह ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। टक्कर के तुरंत बाद ही आसपास के ग्रामीण मदद के लिए दौड़ पड़े और घायलों को सड़क से हटाकर सुरक्षित स्थान पर ले गए। मृतकों को अमरपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी गई। हादसे में जान गंवाने वालों में से एक की पहचान आधार कार्ड के जरिए वीर दास पिता रवि राम कोल (निवासी ग्राम मुंगवानी) के रूप में हुई है। दूसरे मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है, जिसके बाद उनकी शिनाख्त संभव होगी।

घटना के बाद बरही-अमरपुर मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि दोनों बाइकों की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे टक्कर इतनी भयानक हुई। फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर यातायात नियमों के पालन और तेज रफ्तार पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क पर आए दिन तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

हादसे की खबर से मृतकों के परिवार में मातम का माहौल है, वहीं घायल परिजनों की हालत को लेकर रिश्तेदार चिंतित हैं। पुलिस का कहना है कि घायलों के बयान और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Sanjay Vishwakarma

"खबर वह है जिसे कोई दबाना चाहे, बाकी सब विज्ञापन है।" आम आदमी की आवाज़ को ताक़त देना ही हमारा उद्देश्य है। अगर आपके आसपास भ्रष्टाचार, अपराध, शोषण या कोई अन्य महत्वपूर्ण घटना हो रही है, तो हमें तुरंत कॉल करें या वीडियो/फोटो भेजें। हमारा नंबर है 09425184353। आपकी पहचान और नाम पूरी तरह गोपनीय रखे जाएंगे। आपकी दी गई सूचना बदलाव की शुरुआत बन सकती है।

Follow Us On