IBC24 की पहल मण्डला की बेटी भोपाल में सीएम के हाथों होगी सम्मानित

मंडला – IBC24 के स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज मंडला के भारत ज्योति ... .

---Advertisement---

मंडला – IBC24 के स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज मंडला के भारत ज्योति स्कूल की मेधावी छात्रा सोनम पाठक को सम्मानित करेंगे। इस समारोह में 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बेटियों को स्कॉलरशिप राशि प्रदान की जाएगी।

आज सुबह 11 बजे भोपाल के कोर्टयार्ड बाय मैरियट होटल में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उनके साथ गोयल ग्रुप के चेयरमैन सुरेश गोयल और सरकार के कई मंत्रीगण भी उपस्थित रहेंगे।

इस कार्यक्रम के तहत, 12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में टॉप करने वाली छात्रा को 1 लाख रुपये, उनके स्कूल को 1 लाख रुपये और जिले में प्रथम स्थान पाने वाली बेटियों को 50-50 हजार रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी। IBC24 का यह कार्यक्रम शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया जाता है।

IBC24 के स्वर्ण शारदा कार्यक्रम में मेधावी छात्राओं का सम्मान, मुख्यमंत्री होंगे शामिल
IBC24 अपने सामाजिक सरोकारों को निभाते हुए एक बार फिर मेधावी छात्राओं को सम्मानित करने जा रहा है। स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम के तहत 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को स्कॉलरशिप दी जाएगी। इस साल मंडला के भारत ज्योति स्कूल की छात्रा सोनम पाठक भी सम्मानित होने वाली हैं।

यह सम्मान समारोह आज सुबह 11 बजे भोपाल के कोर्टयार्ड बाय मैरियट होटल में आयोजित होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, गोयल ग्रुप के चेयरमैन सुरेश गोयल और कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। इस दौरान स्टेट टॉपर को 1 लाख रुपये, उनके स्कूल को 1 लाख रुपये और जिला स्तर पर टॉप करने वाली छात्राओं को 50-50 हजार रुपये की स्कॉलरशिप राशि प्रदान की जाएगी।

Sanjay Vishwakarma

"खबर वह है जिसे कोई दबाना चाहे, बाकी सब विज्ञापन है।" आम आदमी की आवाज़ को ताक़त देना ही हमारा उद्देश्य है। अगर आपके आसपास भ्रष्टाचार, अपराध, शोषण या कोई अन्य महत्वपूर्ण घटना हो रही है, तो हमें तुरंत कॉल करें या वीडियो/फोटो भेजें। हमारा नंबर है 09425184353। आपकी पहचान और नाम पूरी तरह गोपनीय रखे जाएंगे। आपकी दी गई सूचना बदलाव की शुरुआत बन सकती है।

Follow Us On