Vedio : उमरिया में गुणवत्ताहीन नाली बन गई आफत व्यापारी का हुआ लाखों नुकसान ये कैसी स्वच्छता व्यवस्था ?

Umaria News : बीते कुछ माह पूर्व सेंट्रल बैंक उमरिया के पास आधी अधूरी नाली का निर्माण करवाया गया जो ... .

---Advertisement---

Umaria News : बीते कुछ माह पूर्व सेंट्रल बैंक उमरिया के पास आधी अधूरी नाली का निर्माण करवाया गया जो 15 दिन भी नहीं चली और भसक गई एवं नाली का जंक्शन ध्वस्त हालत में ही छोड़ दिया गया आज भारी बारिश के बाद नाली की सफाई न होने के कारण ध्वस्त जंक्शन से व्यापारी के व्यावसायिक स्थल पर घुसने लगा और देखते ही देखते 5 फिट से ज्यादा का पानी पूरे दुकान में घुस गया और व्यापारी का लाखों का नुकसान हो गया।

देखिए वीडियो

शनिवार और रविवार की दरमियानी रात हुई बारिश के कारण जिला मुख्यालय उमरिया के वार्ड नम्बर 7 में अश्वनी अग्रवाल के गोडाउन में पानी भर गया।अश्वनी अग्रवाल ने बताया कि उनके घर के सामने बीते वर्ष नाली का निर्माण किया गया था।जिसका विरोध उन्होंने उसी वक्त किया था।क्योंकि जो पुरानी नाली थी वो ज्यादा गहरी और ज्यादा मजबूत थी।लेकिन जो नई नाली का निर्माण किया गया वह काफी गुणवत्ताहीन थी।अश्विनी ने आगे बताया कि नाली निर्माण होने के बाद 15-20 दिन में ही धराशाई हो गई थी।नाली में निर्माण के दौरान के मलबे के साथ -साथ काफी कचरा भी एकत्र हो गया था।लेकिन नगर पालिका के द्वारा बीते 3 माह से एक बार भी सफाई नहीं करवाई गई।यही कारण है कि उनके गोडाउन में गाँधी चौक क्षेत्र से आने वाला पूरा पानी टूटी नाली के माध्यम से गोडाउन में 4 से 5 फ़ीट तक भर गया।

जिसे 4 से 5 घरेलू पंप के माध्यम से देर रात तक निकाला गया।गोडाउन में रखा हुआ समान भी खराब हुआ है। अश्वनी अग्रवाल में बताया तकरीबन एक से डेढ़ लाख का सामान खराब हो गया है।

नगर पालिका उमरिया में इनदिनों नए नए कॉन्ट्रैक्टर की भरमार है।आलम यह है कि किसी अन्य के नाम काम।लेकर नगर के नौसिखिए ठेकेदार निर्माण कार्यों में लगे हुए है।यही कारण है कि नगर में होने वाले निर्माण गुणवत्ताहीन है।शहर में स्वच्छता के संकल्प को लेकर होर्डिंग और डिस्प्ले बोर्ड की भरमार तो खूब है लेकिन धरातलीय पर जो स्वच्छता का हाल है उन्हें आप इन तस्वीरो से खुद ब खुद आकलन कर सकते है।

Sanjay Vishwakarma

"खबर वह है जिसे कोई दबाना चाहे, बाकी सब विज्ञापन है।" आम आदमी की आवाज़ को ताक़त देना ही हमारा उद्देश्य है। अगर आपके आसपास भ्रष्टाचार, अपराध, शोषण या कोई अन्य महत्वपूर्ण घटना हो रही है, तो हमें तुरंत कॉल करें या वीडियो/फोटो भेजें। हमारा नंबर है 09425184353। आपकी पहचान और नाम पूरी तरह गोपनीय रखे जाएंगे। आपकी दी गई सूचना बदलाव की शुरुआत बन सकती है।

Follow Us On