Umaria News : तखतपुर के पास सड़क हादसा, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त

कोतवाली थाना अंतर्गत बड़ेरी के समीप तखतपुर के पास रविवार को एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई ... .

---Advertisement---

कोतवाली थाना अंतर्गत बड़ेरी के समीप तखतपुर के पास रविवार को एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि हादसे में शामिल कार का नंबर एमपी 04 ईसी 6379 है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस की टीम ने घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल पहुंचाया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। कार में कितने लोग सवार थे और उनकी पहचान क्या है, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और अस्पताल में घायलों की हालत पर नजर रखी जा रही है।

Sanjay Vishwakarma

"खबर वह है जिसे कोई दबाना चाहे, बाकी सब विज्ञापन है।" आम आदमी की आवाज़ को ताक़त देना ही हमारा उद्देश्य है। अगर आपके आसपास भ्रष्टाचार, अपराध, शोषण या कोई अन्य महत्वपूर्ण घटना हो रही है, तो हमें तुरंत कॉल करें या वीडियो/फोटो भेजें। हमारा नंबर है 09425184353। आपकी पहचान और नाम पूरी तरह गोपनीय रखे जाएंगे। आपकी दी गई सूचना बदलाव की शुरुआत बन सकती है।

Follow Us On