उमरिया। रक्षाबंधन के दिन शनिवार की दोपहर जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गए। दोनों ही घटनाओं में घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पहली घटना नौरोज़ाबाद थाना अंतर्गत धनवार गांव के पास पुलिया के समीप हुई। यहां धनवार से नोरोज़ाबाद-निपनिया मार्ग पर जा रहे नीलू पिता श्यामलाल बैगा (25) गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर 108 एंबुलेंस बुलाई गई और उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
दूसरी घटना ताला मार्ग पर बरबसपुर के समीप हनुमान मंदिर के पास हुई। धमोखर निवासी रमेश पिता मंगल बैगा (24) अपनी पत्नी दुर्गी बैगा को लेकर पाली गिजरी जा रहे थे। इसी दौरान सड़क पर अचानक मवेशी आ गया। बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में रमेश और उनकी पत्नी दोनों घायल हो गए।