विज्ञापन

रक्षाबंधन पर सड़क हादसों में तीन घायल नौरोज़ाबाद व ताला मार्ग में अलग-अलग घटनाएं

—Advertisement—

उमरिया। रक्षाबंधन के दिन शनिवार की दोपहर जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गए। दोनों ही घटनाओं में घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पहली घटना नौरोज़ाबाद थाना अंतर्गत धनवार गांव के पास पुलिया के समीप हुई। यहां धनवार से नोरोज़ाबाद-निपनिया मार्ग पर जा रहे नीलू पिता श्यामलाल बैगा (25) गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर 108 एंबुलेंस बुलाई गई और उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

दूसरी घटना ताला मार्ग पर बरबसपुर के समीप हनुमान मंदिर के पास हुई। धमोखर निवासी रमेश पिता मंगल बैगा (24) अपनी पत्नी दुर्गी बैगा को लेकर पाली गिजरी जा रहे थे। इसी दौरान सड़क पर अचानक मवेशी आ गया। बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में रमेश और उनकी पत्नी दोनों घायल हो गए।

"खबर वह है जिसे कोई दबाना चाहे, बाकी सब विज्ञापन है।" आम आदमी की आवाज़ को ताक़त देना ही हमारा उद्देश्य है। अगर आपके आसपास भ्रष्टाचार, अपराध, शोषण या कोई अन्य महत्वपूर्ण घटना हो रही है, तो हमें तुरंत कॉल करें या वीडियो/फोटो भेजें। हमारा नंबर है 09425184353। आपकी पहचान और नाम पूरी तरह गोपनीय रखे जाएंगे। आपकी दी गई सूचना बदलाव की शुरुआत बन सकती है।…. और पढ़ें

Related News