विज्ञापन

राखी के दिन हादसा: मम्मी की राखी लेकर मामा के घर जा रहे नौरोजाबाद निवासी भाई-बहन घायल

—Advertisement—

रक्षाबंधन के पावन पर्व पर खुशी के माहौल को झकझोर देने वाला हादसा भरौला हाइवे पर हुआ। नौरोज़ाबाद निवासी संजय चौधरी (24) अपनी बहन साधना चौधरी के साथ मामा के घर राखी बांधने जा रहे थे। बहन के हाथ में मां की भेजी राखी थी, लेकिन रास्ते में ऐसा हादसा हुआ कि त्योहार का रंग फीका पड़ गया।

जानकारी के मुताबिक, भाई-बहन बाइक से विलायत कला के समीप परसेल गांव जा रहे थे। भरौला बस स्टैंड के आगे, मिर्च मसाला ढाबा के पास अचानक सड़क पर मवेशी आ गए। बाइक को बचाने के प्रयास में संजय का नियंत्रण बिगड़ गया और दोनों सड़क पर गिर पड़े। हादसा इतना जोरदार था कि संजय का बायां हाथ फ्रैक्चर हो गया, वहीं बहन साधना को शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं।

स्थानीय लोगों ने तत्काल मदद करते हुए 108 एंबुलेंस को बुलाया और दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार, संजय और साधना की चोटों का उपचार जारी है। हादसे की खबर मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए और उनकी हालत पर नजर बनाए हुए हैं।

"खबर वह है जिसे कोई दबाना चाहे, बाकी सब विज्ञापन है।" आम आदमी की आवाज़ को ताक़त देना ही हमारा उद्देश्य है। अगर आपके आसपास भ्रष्टाचार, अपराध, शोषण या कोई अन्य महत्वपूर्ण घटना हो रही है, तो हमें तुरंत कॉल करें या वीडियो/फोटो भेजें। हमारा नंबर है 09425184353। आपकी पहचान और नाम पूरी तरह गोपनीय रखे जाएंगे। आपकी दी गई सूचना बदलाव की शुरुआत बन सकती है।…. और पढ़ें

Related News