संदिग्ध परिस्थितियों में आरक्षक की पत्नी गिरी 5वीं मंजिल से हुई मौत

सरकारी मल्टी की पांचवीं मंजिल से गिरकर घायल हुई आरक्षक की पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गई महिला ... .

संदिग्ध परिस्थितियों में आरक्षक की पत्नी गिरी 5वीं मंजिल से हुई मौत
---Advertisement---

सरकारी मल्टी की पांचवीं मंजिल से गिरकर घायल हुई आरक्षक की पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गई महिला के मायके पक्ष के परिजनों ने पति पर मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया हैं। फिलहाल पुलिस ने महिला का मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं।

दरअसल ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र सागरताल चौराहे के पास स्थित सरकारी मल्टी में थाटीपुर थाने में आरक्षक के पद पर पदस्थ दिलीप राठौर अपनी पत्नी आरती राठौर के साथ रहते हैं। तभी कल रात आरक्षक की पत्नी आरती राठौड़ सरकारी मल्टी की पांचवीं मंजिल से नीचे गिर पड़ी जिसे आसपास के लोगों की मदद से महिला को गंभीर हालत में जयारोग्य चिकित्सालय समूह के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया जहां आरक्षक की पत्नी आरती की इलाज के दौरान मौत हो गई।

पहले बताया जा रहा था कि महिला को पति आरक्षक दिलीप राठौर ने मायके जाने से रोका था जिससे नाराज होकर पत्नी ने पांचवी मंजिल पर पहुंची और नीचे छलांग लगा दी घटना के बाद पुलिस और एफएसएल टीम के साथ महिला के मायके पक्ष के लोग भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे जिसके बाद मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। मायके पक्ष का आरोप है कि आरक्षक दिलीप राठौर ने पत्नी आरती राठौर ने पहले उसकी मारपीट की उसके बाद उसे पांचवी मंजिल से धक्का देकर उसकी हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर मर्ग कायम कर मृतिका के शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं।

Vikas Gupta

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं। वर्तमान में नेटवर्क10 में ग्वालियर में काम कर रहा हूं। डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

Follow Us On