जीवाजी यूनिवर्सिटी के कुलगुरु पर गिर सकती है गाज

ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। राजभवन की नाराज़गी के बाद जीवाजी यूनिवर्सिटी के ...

Vikas Gupta

Published on:

ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। राजभवन की नाराज़गी के बाद जीवाजी यूनिवर्सिटी के कुलगुरु जल्द हटाए जा सकते हैं। फर्जी कॉलेज के मामले में EOW द्वारा कुलगुरु सहित 19 प्रोफेसर पर FIR दर्ज़ होने के बाद राज्यपाल ने नाराज़गी जताई है। राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने जीवाजी यूनिवर्सिटी के कुलगुरु डॉ अविनाश तिवारी पर भारी नाराज़गी जताई है। आपको बतादें कि मुरैना जिले के झुंडपुरा गांव में फर्जी कॉलेज को मान्यता देने का खुलासा होने के बाद EOW ने कुलगुरु सहित 19 प्रोफेसर्स पर FIR दर्ज़ की है।

इन सभी पर धोखाधड़ी, शासन को आर्थिक हानि पहुंचाने का केस दर्ज किया गया है। EOW में केस दर्ज होने के बाद कुलगुरु डॉ अविनाश तिवारी ने भोपाल राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की थी। इस दौरान राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कुलगुरु डॉ अविनाश तिवारी पर नाराज़गी जताई थी। EOW में केस दर्ज होने राज्यपाल की नाराजगी के बाद अब कुलगुरु डॉ अविनाश शर्मा किसी भी वक्त हटाया जा सकते हैं। सम्भवना है कि जीवाजी यूनिवर्सिटी में कुलगुरु के इस्तीफे के साथ जल्द धारा 52 लग सकती है। जीवाजी यूनिवर्सिटी के EC मेंबर (कार्यपरिषद सदस्य) का कहना है कि कुलगुरु पर केस दर्ज होने के बाद नैतिकता के आधार ही इस्तीफा देना चाहिए था, ऐसा नही होने के बाद अब राज्यपाल, और MP सरकार सख्त नाराज़ है, जल्द ही धारा 52 लगने की सम्भवना है।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment