पिता में बेटी को उतारा मौत के घाट 18 जनवरी को होनी थी शादी छप गए थे कार्ड

ग्वालियर में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। जहां पिता ने भतीजे के साथ मिलकर अपनी ही बेटी की ... .

---Advertisement---

ग्वालियर में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। जहां पिता ने भतीजे के साथ मिलकर अपनी ही बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। 18 जनवरी को मृतका की शादी थी। हत्या के बाद भी हत्या आरोपी पिता हाथ में कट्‌टा लहराता रहा है। जबकि पिस्टल लेकर चचेरा भाई भाग गया। पुलिस ने किसी तरह उसे पकड़ लिया। मृतक युवती ने दो दिन पहले एक वीडियो पुलिस अधिकारियो को भेज सोशल मीडिया पर वायरल किया था जिसमें उसने कहा था कि वहां किसी ओर युवक से प्रेम करती है।लेकिन पिता उसकी मर्जी के बगैर कहीं ओर शादी करना चाहते है। वहीं पुलिस ने पिता और भतीजे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

दरअसल गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर निवासी 20 साल की तनु गुर्जर 12वीं की छात्रा है। तनु के पिता हाइवे पर महेश ढाबा का संचालन करता हैं। 18 जनवरी को तनु की शादी होनी थी। घर में शादी की तैयारी चल रही थीं। लेकिन आज रात अचानक तनु का पिता गुस्से में तमतमाता हुआ भतीजा राहुल के साथ घर पहुंचा। जब तक कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही वह बेटी के कमरे में पहुंचा और कट्‌टे से उसके चेहरे पर गोली मार दी। गोली लगते ही तनु वहीं ढेर हो गई है। गोली की आवाज सुनते ही परिजन कमरे में पहुंचे तो वहां बेटी तनु की लाश खून से सनी पड़ी थी। पिता कट्‌टा लेकर और भतीजा राहुल पिस्टल लेकर खड़ा था। घटना की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी। तत्काल सीएसपी महाराजपुर नागेन्द्र सिंह सिकरवार स्पॉट पर पहुंचे तो हत्या आरोपी महेश हवा में कट्‌टा लहरा रहा था। जबकि राहुल पिस्टल लेकर फरार हो चुका था।

किसी तरह पुलिस ने उस पर काबू पाया और उसे धर दबोच लिया और घटना में उपयोग कट्टा जप्त कर लिया। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि हत्या की वजह शादी है। पिता व अन्य परिजन ने बेटी की शादी तय कर दी थी। जबकि वह शादी करना नहीं चाहती थी। जबकि उसका किसी ओर युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी को लेकर घर में विवाद हो रहा था। इसी विवाद में सनकी पिता ने बेटी की हत्या कर दी। मृतक तनु ने दो दिन पहले एक वीडियो अपना खुद का बनाया था और पुलिस अधिकारियों को भेज सोशल मीडिया पर वायरल किया था। जिसमें उसने बताया था कि “वहां किसी और युवक से 6 साल से प्रेम करती आ रही है और परिवार वालों ने उनकी समाज का होने के चलते उसी युवक शादी के लिए हां कर दी थी लेकिन बाद में परिवार ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया। फिर उससे मारा पीटा जाने लगा और जान से मारने की धमकी दी। वहां आगरा निवासी युवक भीकम उर्फ विक्की मावई से प्यार करती है। अगर इस बीच उसे कुछ हुआ या जान से मारा गया तो उसके जिम्मेदार उसका परिवार के लोग होंगे क्योंकि वहां हर रोज उसे पर प्रेशर डालते हैं कि उनकी मर्जी से वहां शादी कर ले” फिलहाल पुलिस ने पिता और भतीजे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर फरार हुए भतीजे की तलाश शुरू कर दी है।

Vikas Gupta

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं। वर्तमान में नेटवर्क10 में ग्वालियर में काम कर रहा हूं। डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

Follow Us On