विज्ञापन

,

28 कबूतरों का गला मोड़ कर मोहिन खान ने कर दी हत्या हुआ गिरफ्तार

28 कबूतरों का गला मोड़ कर मोहिन खान ने कर दी हत्या हुआ गिरफ्तार

—Advertisement—

ग्वालियर में 28 पालतू कबूतरों की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पड़ोसी ने छत के रास्ते घर में पहुंचकर पालतू कबूतरों की गर्दन मरोड़ दी। कबूतरों के चीखने की आवाज पर उनकों पालने वाली महिला छत पर पहुंची। उसे पड़ोसी छत से भागते हुए नजर आया।

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वन विभाग को मामले की सूचना दी। पशु चिकित्सकों द्वारा कबूतरों का परीक्षण किया गया। पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए इस घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।ग्वालियर के सिंधिया नगर मे बनी मल्टी के ब्लॉक 8-C में रहने वाली काजल रॉय ने कबूतर पाले हुए हैं।

उनके यहाँ 50 से ज्यादा कबूतर पले हुए है. महिला का कहना है क़ि रात के समय जब वह सो रही थीं तभी उनको कुछ आहट सी सुनाई दी। कबूतरों के चीखने की आवाज सुनकर काजल छत पर पहुंची तो पड़ोसी मोहिन खान व एक अन्य व्यक्ति उनकी छत से भागते दिखा। अंदर जाकर देखा तो केज में 28 कबूतर मृत पड़े हुए थे।

काजल ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बताया गया है कि पड़ोसी युवक मोहिन खान से काजल से छोटी छोटी बातो पर आए दिन विवाद होता रहता है। उसी की रंजिश के चलते उसने इस बात का बदला कबूतरों की जान लेकर लिया है। पुलिस ने 28 कबूतरों के मेडिकल परीक्षण के बाद उनके शवों को कबूतर पालक को देते हुए जमीन में दफनाया है। फरियादी काजल राय की शिकायत पर मोहिन खान व अज्ञात के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी मोहिन खान को गिरफ्तार कर लिया है।

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं। वर्तमान में नेटवर्क10 में ग्वालियर में काम कर रहा हूं। डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।…. और पढ़ें

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp