विज्ञापन

,

उधारी के पैसे के लिए दोस्त का अपहरण

—Advertisement—

ग्वालियर में पैसे के लेनदेन के विवाद पर दिनदहाड़े अपहरण करने का एक मामला सामने आया है। फरियादी युवक ने अपने ही दोस्त पर उसका अपहरण कर दतिया लेजाकर बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। फरियादी ने बताया है कि उससे 25 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करने के बाद छोड़ा गया है। फिलहाल पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

दरअसल ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र के मीरा नगर में रहने वाला स्वप्निल शर्मा नाम के युवक ने अपने दोस्त अभिषेक राणा और उसके साथियों पर अपहरण का आरोप लगाया है। युवक ने बताया कि उसके पिता की कुछ दिन पहले तबियत खराब हो गई थी तो उसे पैसे की जरूरत थी तो उसने अपने दोस्त से 8 हजार रुपए उधार लिए थे और 15 दिनों में ब्याज सहित चुकाने की बात कही थी। युवक ने बताया कि कल अचानक उसका दोस्त अपने कुछ साथियों के साथ कार से आया और उससे पैसे वापस मांगे। लेकिन उसने कुछ दिन ओर रुकने के लिए कहा तो उसने उसे गाड़ी में जबरदस्ती बिठा लिया और उसे अपने साथ ले गए। स्वप्निल ने बताया कि आरोपी उसे दतिया के इंदरगढ़ ले गए। रास्ते भर मारते रहे और फिर वहाँ एक कमरे में बंधक बनाकर बेल्ट से बहुत मारपीट की। उन्होंने कहा जब तक 25 हजार रुपए नहीं मिल जाते तब तक उसे छोड़ेंगे नहीं। उसके बाद स्वप्निल ने अपने किसी दोस्त से बात कर पैसों की व्यवस्था की और उसे अभिषेक राणा नामक युवक के एकाउंट में ऑन लाइन ट्रांसफर किये। तब उन्होंने उसे छोड़ा। इसके बाद वहां सीधे पुलिस थाने पहुंचा और अपने साथ हुई घटना की शिकायत पुलिस थाने में की। वही पुलिस ने युवक की शिकायत पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है जांच में जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं। वर्तमान में नेटवर्क10 में ग्वालियर में काम कर रहा हूं। डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।…. और पढ़ें

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp