विज्ञापन

, ,

Paytm के फर्जी कस्टमर केयर में लग गया काल देखते ही देखते खाते से उड़ने लगे पैसे 

Paytm के फर्जी कस्टमर केयर में लग गया काल देखते ही देखते खाते से उड़ने लगे पैसे 

—Advertisement—

ग्वालियर में ठगों ने एक युवक का पेटीएम ऐप अपडेट करने के नाम पर कस्टमर केयर  का कर्मचारी बनकर  युवक के बैंक अकाउंट से 39 हजार रुपए निकाल लिए।किस्मत से युवक ने 30 मिनट पहले ही एक बड़ा भुगतान कर दिया था, वरना लाखों रुपए की चपत लग जाती।  ठगी का पता चलते ही सबसे पहले युवक ने अकाउंट ब्लॉक कराते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवक की शिकायत पर अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

दरअसल ग्वालियर के विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र स्थित गोविंदपुरी निवासी नरोत्तम कुमार प्राइवेट जॉब करते हैं। उनका बैंक अकाउंट यूनियन बैंक की जिला न्यायालय शाखा में है।नरोत्तम ने इंटरनेट से पेटीएम अपडेट करने के लिए कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया और बातचीत की, तो कॉल रिसीव करने वाले ने जल्द ही उनकी परेशानी का हल कराने का बोला। कुछ ही देर में बैंक अफसर का कॉल आने की बात कही। थोड़ी देर बाद कॉल आया। सामने वाले ने खुद को बैंक अफसर बताते हुए कहा कि उनके मोबाइल में टेक्निकल फॉल्ट आ गया है। अब उनको पेटीएम वापस इंस्टॉल करना होगा।

ठग ने एक वेब लिंक उन्हें सेंड की लिंक ओपन करते ही एपीके फाइल ओपन हुई और इसमें जानकारी दर्ज करते ही कॉल आया कि वह अपना फोन वापस स्टार्ट कर लें। जैसे ही मोबाइल को ऑन किया, तो अकाउंट से रुपए निकाले जाने के मैसेज आने लगे। नरोत्तम बैंक के पास ही थे। पांच मिनट में बैंक पहुंच गए और खाता ब्लॉक कराया। नरोत्तम ने पेटीएम काम नहीं करने पर उन्होंने बैंक से कुछ बड़े पेमेंट कर दिए थे। इसके चलते वह ठगों के शिकंजे में आने से बच गए। अगर वह बैंक से दूर होते, तो पूरा पैसा निकल जाता। फ्रॉड का शिकार होने पर क्राइम ब्रांच की साइबर सेल पहुंचे और मामले की शिकायत की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा का कहना है कि युवक की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपी ठग को तलाश लिया जाएगा।

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं। वर्तमान में नेटवर्क10 में ग्वालियर में काम कर रहा हूं। डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।…. और पढ़ें

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp