विज्ञापन

,

रंगेहाथ जेबकतरे को पकड़ा तो काट लिया अँगूठा

रंगेहाथ जेबकतरे को पकड़ा तो काट लिया अँगूठा
— रंगेहाथ जेबकतरे को पकड़ा तो काट लिया अँगूठा

—Advertisement—

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर एक यात्री ने जेब काटते हुए एक बदमाश को रंगे हाथों पकड़ लिया। तो जेबकतरे ने यात्री के साथ मारपीट कर उसका अंगूठा अपने दांतों से   चबा लिया। पीड़ित ने GRP थाने में शिकायत की थी, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को दबोच लिया और उसके साथियों की तलाश में जुट गई है।

पीड़ित यात्री राजू बाथम के मुताबिक वो कल अपनी मां का हालचाल जानने डबरा गया था। राजू शाम 4 बजे अपने दोस्त छोटू के साथ डबरा रेलवे स्टेशन से ग्वालियर रवाना हुआ था। शाम 5 बजे ट्रेन ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुची थी। ट्रेन से उतरने के बाद राजू ओवर ब्रिज से होकर प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचा।  उसी दौरान एक शातिर चोर ने राजू की जेब काटकर उसका पर्स चुरा लिया। जेब काटने का पता चला तो राजू ने थोड़ी देर में ही जेब कतरे को पर्स के साथ रुपए गिनते हुए मौके पर ही पकड़ लिया। इस पर जेबकतरा राजू से  विवाद करने लगा। जेबकतरे के दो से तीन साथी भी खड़े हुए थे। जब राजू ने उससे अपना पर्स वापस मांगा तो जेबकतरे ने उसके सिर में कड़ा मार दिया। राजू ने उसे जब मारने के लिए अपना हाथ उठाया तो जेब कतरे ने उसके हाथ के अंगूठे को अपने दांतों से काटकर चाब लिया।  इसके बाद राजू ने ग्वालियर GRP थाने मे शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी जेबकतरे को दबोच लिया और उसके साथियों की तलाश में जुट गई है।

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं। वर्तमान में नेटवर्क10 में ग्वालियर में काम कर रहा हूं। डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।…. और पढ़ें

Related News