विज्ञापन

,

रिटायर्ड फौजी के साथ 10 लाख की ठगी बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध

रिटायर्ड फौजी के साथ 10 लाख की ठगी बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध

—Advertisement—

ग्वालियर में रिटायर्ड फौजी के साथ ठगी का मामला सामने आया है। ठगो ने रिटायर्ड फौजी के खाते से 10 लाख रुपए चोरी कर लिए। फौजी ने बैंक मैनेजर की मिली भगत से साइबर ठगी होने का आरोप लगाया है। जब पैसे खाते से कटने की बात बताने पर बैंक मैनेजर ने उस खाते को फ्रीज नहीं किया और पूरी रकम चोरी करा दी। यही नहीं पीड़ित के मोबाइल से सारे सबूत भी मिटा दिए। वही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दरअसल ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के शताब्दीपुरम में रहने वाले रिटायर्ड फौजी शत्रुघ्न सिंह तोमर ने बताया कि एक्सिस बैंक की पिंटो पार्क ब्रांच महाराजपुरा में 18 साल से उनका खाता है। दो महीने पहले फौज से रिटायर हुए तो फंड का पूरी रकम इसी खाते में जमा हुई। इस रकम को निवेश करने के लिए बैक मैनेजर अरविंद मिश्रा उनके घर के चक्कर काट रहे थे। 27 नवंबर को उनके मोबाइल पर कॉल आया। फोन करने वाले ने कहा एक्सिस बैंक से बोल रहा है। अरविंद ने उनका नंबर दिया है उसने पेन और आधार कार्ड की जानकारी लेकर बताया व्हाट्सएप पर फाइल भेजी है। उसे डाउन लोड कर लो। उसके बाद फोन हैक हो गया और फिर धीरे धीरे कर पैसे कटने लगे।

उन्होंने तुरंत बैंक मैनेजर अरविंद मिश्रा को कॉल कर घटना बताई तो उन्होंने फोन बंद करने को कहा। थोडी देर बाद घर आकर फोन से फ्रॉडस्टर के मैसेज डिलीट कर दिए। फोन से सिम निकाल कर कहा फोन को दो दिनों तक चालू मत करना। दो दिन बाद फोन चालू किया तो पता चला कि खाते से 9 लाख 54 हजार रुपया चोरी हो चुका है। तब बैंक जाकर शिकायत की बताया कि खाते में अभी पैसा बाकी है फिर भी बैंक ने खाता फ्रीज नहीं किया।

स्टेट साइबर सेल जाकर ठगी की शिकायत की तब तक खाते से 1 लाख 20 हजार रुपया और चोरी हो चुका था। इससे जाहिर है बैंक मैनेजर ने प्लानिंग से साइबर ठगों के साथ मिलकर खाते से पैसा चोरी करवाया है। वही साइबर क्राइम पुलिस ने उसकी शिकायत पर बैंक मैंनेजर सहित अज्ञात ठगो के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं। वर्तमान में नेटवर्क10 में ग्वालियर में काम कर रहा हूं। डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।…. और पढ़ें

Related News