विज्ञापन

,

भरी बारात में दुल्हेराजा पर फायरिंग CCTV फुटेज वायरल

भरी बारात में दुल्हेराजा पर फायरिंग CCTV फुटेज वायरल

—Advertisement—

बारात में बग्गी पर बैठे दूल्हे पर बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बची दूल्हे की जान

हिम्मती दूल्हे ने भी बग्गी से उतरकर दौड़ लगाकर बचाई जान

फायरिंग की घटना का वीडियो हुआ सोशल मिडिया पर वायरल

वीडियो में बदमाश फायरिंग करते और बग्गी से उतरकर दूल्हा दौड़ते नजर आया

ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र के नाग देवता मंदिर के पास की घटना

22 नवंबर को सचिन पांडे की बरात नाग देवता मंदिर से गोयल वाटिका के लिए निकली थी

बिना नंबर की बुलेट गाड़ी से पहुंचे थे बदमाश

फायरिंग की घटना के बाद इलाके में मची थी दहशत

जनकगंज थाना पुलिस फिलहाल वीडियो की जांच पड़ताल में जुटी

ग्वालियर में फिल्मी अंदाज में बारात में बग्घी पर बैठे दूल्हे पर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली चला दी। गोली चलता देख दूल्हा ने नीचे झुका और बग्घी से नीचे दौड़कर अपनी जान बचाई। वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें दो बाइक सवार बदमाश दूल्हे पर कट्टे से फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और दूल्हे के पिता की शिकायत पर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

दरअसल ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र के लोहागढ़ ढोली बुआ का पुल के रहने वाले सचिन पांडे की शादी 22 नवंबर की थी सचिन बग्गी में बैठ कर अपनी बारात ले जा रहा था तभी बारात रात 9:00 बजे लेडीज पार्क नाग देवता मंदिर के पास पहुंची ही थी की तभी दो नकाबपोश बदमाश बिना नंबर प्लेट की बुलेट बाइक से वहां आए और बग्गी में बैठे सचिन पांडे के ऊपर फायरिंग कर दी समय रहने सचिन ने बदमाशों को फायरिंग करते हुए देख लिया गोली चलते ही सचिन ने नीचे झुका जिसकी की बजह से गोली उसे नही लगी फिर सचिन ने बग्घी से उतारकर दौड़कर अपनी जान बचाई। पता चलते ही बारात में शामिल लोगों ने बदमाशों का पीछा किया लेकिन जब तक बदमाश मौके से फरार हो गए। जिसके बाद बारातियों की सुरक्षा में दूल्हे सचिन को हरेशिव गार्डन स्थित शादी स्थल पहुंचा वहीं घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमे बदमाश बुलेट बाइक आते और फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे है। घटना के 9 दिन बाद सचिन के पिता सतीश पांडे सीसीटीवी फुटेज लेकर जनकगंज थाना पहुचे उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि दुल्हन पक्ष डबरा का है। वहीं रहने वाले अंकित शर्मा पर फायरिंग करने की आशंका जताई है क्योंकि दुल्हन के पिता और उनके परिजनों का किसी बात को लेकर अंकित से विवाद हुआ था विवाद किस बात पर हुआ उसका पता अभी तक नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस ने दूल्हे के पिता की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फायरिंग करने वाले अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं। वर्तमान में नेटवर्क10 में ग्वालियर में काम कर रहा हूं। डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।…. और पढ़ें

Related News