विज्ञापन

पुलिस वाले जीजा साले की शादी में हर्ष फायर करते हुए वीडियो वायरल

—Advertisement—

दबदबा था दबदबा है दबदबा बना रहेगा… साले की शादी में पुलिस वाले जीजा ने किया हवाई फायर, वीडियो हुआ वायरल।

सतना में साले की शादी में पुलिस वाले जीजा जी ने ऐसा काम कर दिया की सोशल मीडिया में वायरल हो गया। उन्होंने, साले की शादी में ‘विरोधी के कनपटी पे कट्टा तना रहेगा, दबदबा है दबदबा बना रहेगा’ गाने पर हर्ष फायरिंग की।

वायरल वीडियो कोटर थाना में पदस्थ कॉन्स्टेबल दिलीप तिवारी का बताया जा रहा है। वह अपने साले की शादी में बंदूक से ताबड़तोड़ फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, सतना जिले के कोटर थाने में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल दिलीप तिवारी के साले की शादी 26 नवंबर को थी। बारात सतना के बगहा से रीवा के लिए निकली थी। रीवा में दूल्हे की बारात जब दरवाजे तक पहुंचने वाली थी इसी दौरान पुलिसकर्मी ने अपनी लाइसेंसी राइफल से धायं धायं फायर किए। साले की शादी की खुशी में वह नियम कायदे भी भूल गए। नियमों को ताक में रख एक नाबालिग बच्चों से ही राइफल चलवाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

हेड कॉन्स्टेबल बारात में जोश-जोश में यह भूल गए की ये कानून के रक्षक है और साले की शादी में हर्ष हर्ष फायरिंग कर धायं धायं करने लगे। अब यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

"चौपाल से भोपाल" डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से हम आपके तक छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबर सही, सटीक और प्रमाणिक तथ्यों के साथ पहुँचा रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि हर खबर बिना तोड़-मरोड़ के, निष्पक्ष रूप से, सीधे आपके सामने पहुंचे—चाहे वह आपके गांव की हो या देश की राजधानी की।…. और पढ़ें

Related News