विज्ञापन

,

दुकानदार ने मांगे पैसे तो पेट मे मार दी गोली 4 गिरफ्तार

दुकानदार ने मांगे पैसे तो पेट मे मार दी गोली 4 गिरफ्तार

—Advertisement—

ग्वालियर पुलिस ने कपड़े खरीदने पर हुए विवाद में दुकानदार व उसके दोस्त को गोली मारने वाले मुख्य आरोपी को अवैध हथियार सहित पकड़ा है।पकड़े गये आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम घोषित था। आरोपी काफी शातिर किस्म का है और उस पर आधा दर्जन से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं।

आपको बता दें कि विगत 15 नवंबर को हजीरा थाना क्षेत्र के इंद्रा नगर में फरियादी शनी भदोरिया की दुकान पर चचेरा भाई राधे भदौरिया बैठा हुआ था। तभी चार लडके दुकान से कपडे लेने पहुंचे और रुपए देने पर विवाद शुरू कर दिया था और जान से मारने की नियत से शनि के दोस्त मंथन और राधे पर गोलियां चलाई तो एक गोली मंथन के पेट में लगी जिससे वह घायल हो गया तथा दूसरी गोली राधे के कंधे पर लगी इसके बाद आरोपी भाग निकले थे।

पुलिस टीम ने उक्त घटना में शामिल कुछ आरोपियों को पूर्व में ही दबोच लिया था। लेकिन मुख्य आरोपी भानु तोमर फरार चल रहा था . पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी भानू तोमर को पीएचई कॉलोनी से दबोचा है और उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त हथियार और स्कूटी गाड़ी बरामद हुई है।उक्त आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 10,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। आरोपी काफी शातिर किस्म का है जिस पर पूर्व से आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं। वर्तमान में नेटवर्क10 में ग्वालियर में काम कर रहा हूं। डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।…. और पढ़ें

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp