विज्ञापन

कटनी में शादी में शामिल होने के बाद लौट रहे थे पन्ना मैहर के पास 4 की मौत 

कटनी में शादी में शामिल होने के बाद लौट रहे थे पन्ना मैहर के पास 4 की मौत 

—Advertisement—

मैहर में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में एक ही परिवार के 4 होगी की हुई मौत

मैहर के NH 30 घुंसडू नदी के पास तेज रफ़्तार बलेनो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, 

कार सवार 4 की घटना स्थल पर मौत ,

मैहर पुलिस मौके पर पहुँची,

मृतको को कार का शीशा तोड़ निकाला गया बाहर, 

घटना सुबह 3 बजे गाड़ी MP35CA5631 टकराने का मामला,

कटनी में परिवार की शादी से मैहर आ रहे थे कार सवार,

सभी मृतक देवेन्द्रनगर सेमरी गांव के है निवासी

कटनी में शादी से 1 बजे रात निकले थे कार में सवार सभी मृतक

एमपी के मैहर में एकबार फिर हुआ सड़क हादसा, कार सवार चार लोगों की मौत,शादी समारोह से लौटते वक्त हुआ हादसा, मौके पर मौके पुलिस ने पहुचकर मृतकों के किया रेस्क्यू, पीएस के लिए शव को भेजा गया मरचुरी,एक बी परिवार के चार लोगों की हुई मौत।

मध्यप्रदेश के मैहर में आज बार फिर भीषण सड़क हादसा हो गया इस घटना में एक ही परिवार के 4 लोगो की मौत हो गयी सूचना के बाद मौके पर पहुची कोतवाली पुलिस ने मंर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा।

जानकारी के मुताबिक सभी कार सवार पन्ना जिले के देवेंद्र नगर के रहने वाले हैं कटनी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस घर के लिये लौट रहे थे तभी रफ्तार तेज होने के चलते कार मैहर के NH 30 में डिवाइडर से टकरा गई जिससे कार सवार 3 सगे भाई सहित 1 चचेरे भाई की मौके पर ही मौत हो गयी सूचना के बाद मौके पर पहुची मैहर कोतवाली पुलिस ओर हाइवे टीम ने कार के अंदर फसे मृतकों को काँच तोड़ कर रेस्क्यू कर बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी भेजा है।

मृतकों के नाम 

1- सुखविधान सिंह   

2- दामोदर सिंह

3- शिवराज सिंह 

4- अरविंद सिंह सिमरी

"चौपाल से भोपाल" डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से हम आपके तक छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबर सही, सटीक और प्रमाणिक तथ्यों के साथ पहुँचा रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि हर खबर बिना तोड़-मरोड़ के, निष्पक्ष रूप से, सीधे आपके सामने पहुंचे—चाहे वह आपके गांव की हो या देश की राजधानी की।…. और पढ़ें

Related News