विज्ञापन

तहसील कार्यालय का बाबू 3500 की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

तहसील कार्यालय का बाबू 3500 की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

—Advertisement—

तहसील कार्यालय मे कार्यरत बाबु को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते रंगेहाथों किया गिरफ्तार, जमीन नामांतरण के लिए 3500 रूपयो की रिश्वत मांगने वाले बुरहानपुर तहसील कार्यालय के बाबु अशोक कुशवाहा को इंदौर लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथो धरदबोचा।अशोक कुशवाहा बुरहानपुर तहसीलदार के रीडर के पद पर पदस्थ थे उनके द्वारा जमीन नामांतरण के लिए 15000 की रिश्वत की मांग की गई थी जिसमे से 3500 रुपयो की राशी लेते हुए उन्हे गिरफ्तार किया गया है।

अशोक कुशवाहा द्वारा फरीयादी रोहित वमाँ से जमीन नामांतरण के लिए पहले 10000रूपये लिए जा चुके थे शेष राशि लेते किया गया गिरफ्तार

"चौपाल से भोपाल" डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से हम आपके तक छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबर सही, सटीक और प्रमाणिक तथ्यों के साथ पहुँचा रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि हर खबर बिना तोड़-मरोड़ के, निष्पक्ष रूप से, सीधे आपके सामने पहुंचे—चाहे वह आपके गांव की हो या देश की राजधानी की।…. और पढ़ें

Related News