विज्ञापन

,

स्कूल बस के ड्राईवर ने भविष्य को रौंदा हुई दर्दनाक मौत देखिए CCTV फुटेज 

स्कूल बस के ड्राईवर ने भविष्य को रौंदा हुई दर्दनाक मौत देखिए CCTV फुटेज 

—Advertisement—

स्कूल से पढ़कर साइकिल से घर वापस जा रहे नौवीं क्लास के एक छात्र को स्कूल की एक बस ने रौंद दिया। छात्र ने बस से बचने के लिए बहुत कोशिश की लेकिन बस चालक ने बस नही रोकी तो बच्चा पहिए के नीचे आ गया जिससे बाद बस चालक उसे घसीटता हुआ ले गया। वही छात्र को रौदने की घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बस चालक स्कूल की बस को लेकर फरार हो गया। घायल छात्र ने 24 घंटे अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ते हुए इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

देखिए घटना का दर्दनाक वीडियो : 

दरअसल ग्वालियर हजीरा के जति की लाइन में रहने वाला 15 साल का भविष्य वर्मा कक्षा 9वीं का छात्र था। वहां BTI स्कूल में पढ़ता था। रोज की तरह वहां स्कूल से पढ़ने के बाद घर वापस लौट रहा था कि तभी उसका दोस्त उसके पास आया और उसे घर के रास्ते आरपी कॉलोनी गेट तक छोड़ने के लिए कहा। भविष्य ने उसे अपनी साइकिल पर बैठाया और आरपी कॉलोनी गेट पर पहुंच गया। दोस्त को गेट पर छोड़ने के बाद जब वहां अपने घर आ रहा था। तभी एक निजी स्कूल की बस के चालक ने बस को तेजी से मोड़ा दिया जिससे छात्र बस की चपेट में आ गया जिसके बाद बस चालक करीब दस मीटर तक छात्र को घसीटता ले गया। लोगों ने जब शोर मचाया तो उसने बस रोकी और जब तक चालक ने बस रोकी। तब तक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे देखकर बस चालक बस को लेकर फरार हो गया। 

यहां बस निजी स्कूल आईपीएस की बताई जा रही है। वही घटना का पता चलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चे को इलाज के लिए हजीरा जिला अस्पताल पहुचाया लेकिन बच्चा गंभीर घायल था इसलिए डॉक्टर ने उसे जयारोग अस्पताल में भेजा। जहां उसने पूरे एक दिन जिंदगी के लिए संघर्ष किया। लेकिन बाद में उसने दम दोड़ दिया। परिवार में मृतक छात्र दो बड़ी बहनों के बाद सबसे छोटा इकलौता बेटा था। छात्र की मौत के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पड़ाव थाना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया। पुलिस में घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो एक कमरे में घटना होते नजर आई। जिसके आधार पर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं। वर्तमान में नेटवर्क10 में ग्वालियर में काम कर रहा हूं। डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।…. और पढ़ें

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp