विज्ञापन

,

ग्वालियर में बेकौफ चोर बदमाश अब चार्टर्ड अकाउंटेंट के ऑफिस में हुई चोरी घटना सीसीटीवी में कैद 

ग्वालियर में बेकौफ चोर बदमाश अब चार्टर्ड अकाउंटेंट के ऑफिस में हुई चोरी घटना सीसीटीवी में कैद 

—Advertisement—

ग्वालियर शहर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के चेतकपुरी इलाके में अपना ऑफिस संचालित करने वाले एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के ऑफिस में अज्ञात चोर ने घुसकर वहां रखी नकदी लैपटॉप कंप्यूटर टीवी सहित लाखों का कीमती सामान चोरी कर लिया। 

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिला है। सीसीटीवी फुटेज में दरवाजा फांद कर अंदर कूदे चोर का चेहरा रिकॉर्ड हुआ है। पुलिस का मानना है कि यह चोर नई उम्र का लड़का है ।पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस चोर की तलाश शुरू कर दी है। दरअसल ढोली बुआ के पुल के पास रितेश मंगल रहते हैं वह पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट है। 

उनका ऑफिस झांसी रोड थाना क्षेत्र के चेतकपुरी में स्थित एक अपार्टमेंट में फर्स्ट फ्लोर पर है। बुधवार सुबह जब ऑफिस के कर्मचारी वहां पहुंचे तो उन्हें पूरा ऑफिस बिखरा हुआ मिला। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद फॉरेन्सिक  टीम को भी वहां बुलाया। रितेश मंगल के मुताबिक उनके ऑफिस से अलमारी में रखे 50 हजार नकद रुपए लक्ष्मी गणेश की चांदी की मूर्ति कुछ सिक्कों के अलावा तीन कंप्यूटर लैपटॉप और एलईडी टीवी सहित करीब साढे़ 3 लाख से ज्यादा का माल चोरी किया गया है। घटना में चोर के अंदर आने और उसके सीढियों से ऊपर जाने के फुटेज रिकॉर्ड हुए हैं। पुलिस चोरी एवं नकबजनी करने वाले बदमाशों से आरोपी युवक के बारे में पूछताछ कर रही है।

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं। वर्तमान में नेटवर्क10 में ग्वालियर में काम कर रहा हूं। डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।…. और पढ़ें

Related News