रोज-रोज हो रही थी पानी की किल्लत चुरा ले आया नगर निगम का टैंकर

पानी की समस्या कहीं ना कहीं एक आम समस्या है जो अमूमन मध्य प्रदेश की हर जिले में यदा-कदा बनी ... .

रोज-रोज हो रही थी पानी की किल्लत चुरा ले आया नगर निगम का टैंकर
---Advertisement---

पानी की समस्या कहीं ना कहीं एक आम समस्या है जो अमूमन मध्य प्रदेश की हर जिले में यदा-कदा बनी ही रहती है। पानी की समस्या होने पर नगरी निकाय के द्वारा टैंकर्स के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जाता है ताकि आमजन को पानी की समस्या से राहत मिल सके। लेकिन यह संभव नहीं हो पता है की अविरल रूप से टैंकर किसी भी संबंधित कॉलोनी में जाते रहे और उन्हें पानी मिलता रहे। पानी की समस्या से जूझ रहे एक व्यक्ति ने नगर निगम का टैंकर ही चुरा कर अपने घर में खड़ा कर लिया। उसे लगा कि पानी की समस्या से परमानेंट निजात मिल जाएगा। लेकिन यह चोरी उसके लिए आफत बन गई है।

ताजा मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के धुंआ गांव का है,जहाँ पानी की किल्लत थी, तो गांव का रहने वाला युवक ग्वालियर नगर निगम का ट्रैक्टर-टैंकर चुरा कर ले गया। दरअसल नगर निगम के ड्राइवर धीरज सिंह गुर्जर ने 9 नवंबर को निगम का टैंकर-ट्रैक्टर श्रीराम कॉलोनी में खड़ा कर दिया था। लेकिन 10 नवंबर की सुबह यह टैंकर ट्रैक्टर गायब था जिसके बाद जनकगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। पुलिस ने जब शहर के बाहर टोल नको के सीसीटीवी फुटेज चेक कारण तो। चोरी गया ट्रैक्टर टैंकर घाटीगांव इलाके में जाता नजर आया।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार सर्चिंग की तो आठ दिन बाद धुंआ गांव में ट्रैक्टर टैंकर बरामद हो गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी धर्मेंद्र गुर्जर को गिरफ्तार किया जिसने बताया की दुआ गांव में पानी की किल्लत के चलते उन्होंने ट्रैक्टर टैंकर चुराया था।

Vikas Gupta

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं। वर्तमान में नेटवर्क10 में ग्वालियर में काम कर रहा हूं। डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

Follow Us On