विज्ञापन

पेंच टाइगर रिजर्व में 4 माह का बाघ शावक मिला मृत 

पेंच टाइगर रिजर्व में 4 माह का बाघ शावक मिला मृत 

—Advertisement—

भोपाल : फील्ड डारेक्टर पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी देवा प्रसाद जे. ने बताया कि अरी बफर रेंज के कैम्प क्रमांक 188 में गश्त के दौरान कर्मचारियों को एक बाघ शावक मृत मिला। बाघ शावक के शरीर के सभी अंग सुरक्षित हैं। मृत शावक की उम्र लगभग 4 माह है। उन्होंने बताया कि सबूतों का पता लगाने के लिये कर्मचारियों और डॉग स्क्वायड द्वारा इलाके की सघन तलाशी ली जा रही है।

फील्ड डारेक्टर श्री देवा प्रसाद जे. ने बताया कि बाघ शावक का पोस्ट-मार्टम एनटीसीए प्रोटोकाल के अनुसार किया जायेगा। मृत शावक के अंग नमूने हिस्टोपैथोलॉजिकल और फोरेंसिक परीक्षण के लिये भेजे जा रहे है। पीएम की रिपोर्ट आने के बाद वस्तु स्थिति की सही जानकारी प्राप्त होगी। प्रकरण की गहन विवेचना की जा रही है।

 

"चौपाल से भोपाल" डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से हम आपके तक छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबर सही, सटीक और प्रमाणिक तथ्यों के साथ पहुँचा रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि हर खबर बिना तोड़-मरोड़ के, निष्पक्ष रूप से, सीधे आपके सामने पहुंचे—चाहे वह आपके गांव की हो या देश की राजधानी की।…. और पढ़ें

Related News