ग्वालियर नगर निगम मध्य प्रदेश की पहली नगर निगम होगी जो पेट्रोल और डीजल उत्तर प्रदेश से खरीदने जा रही है..निगम परिषद से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है… कमिश्नर की मंजूरी के बाद ग्वालियर नगर निगम झांसी से पेट्रोल -डीजल क्रय करेगी..
नगर निगम की माली हालत खराब होने के कारण तत्कालीन आयुक्त हर्ष सिंह ने उत्तर प्रदेश से डीजल खरीदने का प्रस्ताव बनाया था..नगर निगम साल भर में 26 करोड रुपए का डीजल और पेट्रोल खरीद रही है…यह डीजल उत्तर प्रदेश से खरीदने पर नगर निगम को सालाना एक करोड़ 25 लख रुपए की बचत होगी…
पेट्रोल में ₹12 और डीजल में₹4.35 पैसे का अंतर
ग्वालियर में पेट्रोल और डीजल की रेट..
पेट्रोल – 106.45 पैसे
डीजल – 91.83 पैसे
झांसी में पेट्रोल और डीजल के रेट..
पेट्रोल -94.43 पैसे
डीजल – 87.48 पैसे
अन्तर
डीजल में लगभग ₹12 और डीजल लगभग 4.35 पैसे..
नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव का कहना है कि.. परिषद में यह प्रस्ताव पारित हो गया है.. कि ग्वालियर की तुलना में झांसी में डीजल और पेट्रोल के दाम कम है.. ठहराव हमारे पास आ जाएगा उसके बाद डीजल झांसी से क्रय करने का रास्ता साफ हो जाएगा.. नगर निगम के वाहनों के लिए रोजाना 1000 लीटर से अधिक डीजल की आवश्यकता पड़ रही है..पूरे साल में 26 करोड रुपए का डीजल और पेट्रोल का खर्चा नगर निगम के द्वारा किया जाता है..झांसी में पेट्रोल और डीजल पर ग्वालियर की अपेक्षा वेट कम है ..इसलिए पूरे साल में नगर निगम को 1.25 लाख रुपए का लाभ होगा…