कलयुगी बाप ने 8 साल के बेटे सहित पत्नी और और सास को कार से मारी टक्कर मचा हडकंप

ग्‍वालियर में एक पति ने अपनी पत्नी, 8 साल के बेटे और सास पर कार से हमला कर उनकी जान ... .

कलयुगी बाप ने 8 साल के बेटे सहित पत्नी और और सास को कार से मारी टक्कर मचा हडकंप
---Advertisement---

ग्‍वालियर में एक पति ने अपनी पत्नी, 8 साल के बेटे और सास पर कार से हमला कर उनकी जान लेने की कोशिश की है। घटना में घायल पत्नी को मौक़े से गुजर रहे एक राहगीर ने  इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। घटना सिरोल थाना क्षेत्र के कलारी तिराहे के पास हुई है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर महिला के बयान के आधार पर आरोपी पति पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।

दरअसल घायल महिला नंदनी पिछले डेढ़ साल से अरविंद नामक युवक के साथ लिविंग रिलेशन में रह रही थी और पूर्व पति से अभी तलक भी नहीं हुआ है।नंदनी ने आरोप लगाया है कि उसके अरविन्द का किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध है, जिसके चलते उनके बीच विवाद बढ़ गया।अरविंद और नंदनी के साथ 8 साल का बेटा भी रहता है जो कि अ‍रविंद की पहली पत्‍नी का है। बीती रात नंदनी से विवाद के बाद आरोपी अरविंद ने अपनी कार से पत्नी, बच्चे समेत अपनी सास को कुचलने की कोशिश की जिससे पत्नी नंदिनी गंभीर रूप से घायल हो गई इस दौरान नंदिनी की मां बाल-बाल बचीं वहीं, उसके 8 साल के बेटे को भी मामूली चोट आई है.  घटना के दौरान यहां से गुजर रहे राहगीर अंकित शर्मा नाम के युवक द्वारा घायल महिला को अस्पताल भिजवाया गया। 

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पत्नी नंदनी के बयान के बाद  आरोपी पति अरविंद परिहार के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है इसके साथ ही पुलिस द्वारा आरोपी पति की तलाश की जा रही है।

Vikas Gupta

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं। वर्तमान में नेटवर्क10 में ग्वालियर में काम कर रहा हूं। डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

Follow Us On