Home अपना प्रदेश नेशनल न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल टेक न्यूज़ जॉब/वेकैंसीक कृषि ट्रेंडिंग न्यूज़ राशिफल ई-पेपर

महाराजा पुष्पराज सिंह ने बघेली व्यंजन को पहुँचाया देश विदेश तक

पूर्व मंत्री महाराजा पुष्पराज सिंह जी द्वारा भोपाल होटल ताज के लेकफ्रंट मे 13 से 17 नवंबर तक पांच दिवसीय रॉयल एंड रस्टिक फूड फेस्टिवल में 50 बघेली बुंदेली शाही आदिवासी ड्राइवर डिश तैयार किए ...

Manoj Awasthi

Published on:

महाराजा पुष्पराज सिंह ने बघेली व्यंजन को पहुँचाया देश विदेश तक

पूर्व मंत्री महाराजा पुष्पराज सिंह जी द्वारा भोपाल होटल ताज के लेकफ्रंट मे 13 से 17 नवंबर तक पांच दिवसीय रॉयल एंड रस्टिक फूड फेस्टिवल में 50 बघेली बुंदेली शाही आदिवासी ड्राइवर डिश तैयार किए पूर्व मंत्री महाराजा पुष्पराज सिंह द्वारा भोपाल में होटल ताज के माध्यम से बघेली व्यंजन का स्वाद देश-विदेश तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

महाराज पुष्पराज सिंह जी द्वारा होटल ताज में 50 बघेली बुंदेली शाही आदिवासी (ट्राईबल ) भोज तैयार किया गया बुधवार को भोपाल ताज होटल मे आयोजित पांच दिवसीय रॉयल एंड रस्टिक फूड फेस्टिवल में रीवा महाराजा पुष्पराज सिंह जी को विशेष रूप से आमंत्रित कर बघेली बुंदेली शाही ट्राईबल 50 प्रकार के व्यंजन तैयार किए गए वही बघेली बुंदेली शाही ट्राईबल स्वाद लेने पहुंचे प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री मोहन यादव जी उनके साथ जिले के मंत्री विधायक, टीवी स्टार रघुवीर यादव से विंध्य के कलाकारों के लिए एवं आनंद रघुनंदन नाटक पर विशेष चर्चा हुई वही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने महाराज पुष्पराज सिंह जी को सभी अतिथियों की विशेष जिम्मेदारी सौंपते हुए विभिन्न मुद्दों पर भी बात किया l

पुष्पराज सिंह जी ने स्लोगन रखा खेत से पेटकहते हैं की इंद्रहर के साथ-साथ चिकन बघेली और मटन इनोवेशन किया मैं शुक्र गुर्जर हूं विंध्य की माताओ बहनों का जो रॉयल डिस् पुन जीवित करने में मेरी मदद कि मैं खेत से पेट का स्लोगन निकाला इसका अर्थ है आप जो बोओगे वही खाओगे मैंने निरंतर कार्य करना शुरू किया हमारे यहां रागी, ज्वार, बाजरा ,कोदो, चना , कुटकी, जैसे मिलेट्स है जो ग्लूटेन फ्री के साथ बहुत स्वादिष्ट होते हैं मिले से हमने कई प्रकार की डिश तैयार की 17 नवंबर को कार्यक्रम का समापन हुआ जहां बघेली व्यंजन की जमकर तारीफ की गई

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment