भोलेभाले किसानों को लूटने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का बैतूल में पर्दाफाश कई गिरफ्तार

बैतूल की आठनेर थाना पुलिस ने एक ऐसे अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है जो भोले भाले ज़रूरतमंद किसानों और ... .

भोलेभाले किसानों को लूटने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का बैतूल में पर्दाफाश कई गिरफ्तार
---Advertisement---

बैतूल की आठनेर थाना पुलिस ने एक ऐसे अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है जो भोले भाले ज़रूरतमंद किसानों और ग्रामीणों को भारी भरकम ब्याज पर आर्थिक मदद देने के बदले उनसे एक मौखिक एग्रीमेंट करते हैं । गिरोह के कब्जे से 1 करोड़ 22 लाख के वाहन और कृषि उपकरण बरामद हुए हैं । एक मौखिक एग्रीमेंट के तहत गिरोह के लोग किसानों के वाहन और कृषि उपकरण लेकर उन्हें किराए से चलाने की बात कहते हैं लेकिन कुछ समय बाद जब लोग उधार की रकम लौटाएं या ना लौटाएं उनके वाहन और कृषि उपकरण कभी वापस नहीं दिए जाते । इस गिरोह का मास्टरमाइंड राजेश विजयकर नाम का शख्स है जो किसानों और अन्य लोगों को 25 से 30 प्रतिशत ब्याज पर रुपये उधार देकर उनके वाहन और कृषि उपकरण हड़पने की साजिश रचता है । 

इस अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े सदस्य भी वाहनों को दूसरे राज्यों में किराए से चलाते हैं या बेच देते हैं । आठनेर थाना क्षेत्र के एक किसान की शिकायत पर जब पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो इस अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ । पुलिस ने इस मामले के मास्टरमाइंड राजेश विजयकर को गिरफ्तार किया साथ ही एक पिता पुत्र को भी गिरफ्तार किया है जो किसानों से लिये गए वाहनों और कृषि उपकरणों को महाराष्ट्र में किराए से चला रहे थे । इस मामले में एक आरोपी अब भी फरार है । मास्टरमाइंड राजेश के कब्जे से पुलिस ने 24 बाइक्स , 3 ट्रेक्टर ,6 थ्रेशर मशीनें, 12 कल्टीवेटर और रोटावेटर, दो लोडिंग वाहन और तीन जीप बरामद की हैं । पुलिस अभी इस मामले में आगे भी जांच कर रही है और माना जा रहा है कि अभी इसमे और भी सामग्री जब्त हो सकती हैं ।

Aditya Vishwakarma

"चौपाल से भोपाल" डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से हम आपके तक छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबर सही, सटीक और प्रमाणिक तथ्यों के साथ पहुँचा रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि हर खबर बिना तोड़-मरोड़ के, निष्पक्ष रूप से, सीधे आपके सामने पहुंचे—चाहे वह आपके गांव की हो या देश की राजधानी की।

Follow Us On