विज्ञापन

,

Bandhavgarh में महिला गाइड्स की रिफ्रेशर ट्रेनिंग संपन्न बाटें गए पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट

—Advertisement—

उमरिया जिले में महिला सशक्तिकरण की मिसाल के रूप में बांधवगढ़ में गाइडिंग कार्य कर रही 26 महिला गाइड्स हेतू विगत सप्ताह दो दिवसीय महिला गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बांधवगढ़ जंगल लॉज, ताला, बांधवगढ़ में किया गया। इस कार्यक्रम में सुश्री रतना सिंह मुख्य ट्रेनर रही जिनका गाइडिंग, नेचर एजुकेशन तथा अवेयरनेस में कई दशकों का अनुभव रहा है। प्रशिक्षण का आयोजन टाइगर रिसोर्टस संस्था के द्वारा बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सहयोग से किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम मुख्यतः पिछले सत्रों के प्रमुख विषयों को पुनः दोहराने के साथ-साथ गाइडिंग तकनीकों तथा प्रभावी संचार कौशल पर केंद्रित था।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सहयोग से मैदानी प्रशिक्षण सत्र भी पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया गया, जिसमें प्रत्येक प्रतिभागियों को उनके द्वारा सीखी गई गाइडिंग तकनीक का प्रदर्शन करने का अवसर दिया गया तथा गाइडिंग के सही तरीके के साथ रचनात्मक प्रत्युत्तर देने के संबंध में जानकारी दी गई । प्रशिक्षण कार्यक्रम के इस सत्र को प्रतिभागियों द्वारा अत्यधिक सराहा गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को टाइगर रिसोर्टस एवं बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के तत्वाधान में “पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट “ का वितरण किया गया।
सुश्री रतना सिंह को उनके समय, ज्ञान साझा करने एवं मार्गदर्शन देने तथा बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व को निरंतर सहयोग देने के लिए बांधवगढ़ प्रबंधन की ओर से वन परिक्षेत्र अधिकारी ताला ने हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त किया। बांधवगढ़ प्रबंधन लगातार विभिन्न प्रशिक्षणों के माध्यम से गाइड्स को नए पर्यटन सत्र के लिए तैयार करने में जुटा हुआ है।

"खबर वह है जिसे कोई दबाना चाहे, बाकी सब विज्ञापन है।" आम आदमी की आवाज़ को ताक़त देना ही हमारा उद्देश्य है। अगर आपके आसपास भ्रष्टाचार, अपराध, शोषण या कोई अन्य महत्वपूर्ण घटना हो रही है, तो हमें तुरंत कॉल करें या वीडियो/फोटो भेजें। हमारा नंबर है 09425184353। आपकी पहचान और नाम पूरी तरह गोपनीय रखे जाएंगे। आपकी दी गई सूचना बदलाव की शुरुआत बन सकती है।…. और पढ़ें

Related News