MP के इस विधायक सहित 40 से 45 लोगो पर मामला दर्ज

विधायक सहित अन्य 40-45 लोगो पर मामला दर्ज डेम का गेट खुलबाने के लिए किया था चक्का जाम चक्का जाम ... .

MP के इस विधायक सहित 40 से 45 लोगो पर मामला दर्ज
---Advertisement---

विधायक सहित अन्य 40-45 लोगो पर मामला दर्ज

डेम का गेट खुलबाने के लिए किया था चक्का जाम

चक्का जाम लगभग दो घंटे चला

परासिया विधायक पर मामला दर्ज

MP News : न्यूटन चिखली पेंचनदी पुल के घाट पर छट पूजा के लिए परासिया नगर पालिका का डेम खुलवाने की मांग करते हुए आंदोलन में मध्यप्रदेश शासन ने परासिया विधायक सोहन वाल्मिक सहित अन्य 40-45 लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 126-2, 189-2 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

विगत दिनों छठ पूजा के पूर्व परासिया विधायक द्वारा छिंदवाड़ा भोपाल मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर मार्ग अवरूध कर आवागमन बाधित करने के कारण मध्यप्रदेश शासन ने मामला दर्ज किया ।

छिंदवाड़ा- भोपाल स्टेट हाईवे पर पेंचनदी पुल के समीप चक्काजाम आंदोलन हुआ। इसमें विधायक सोहन वाल्मिक सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कांग्रेस नेता और अन्य शामिल रहे।

परासिया विधायक सोहन वाल्मिक कहते हैं कि आंदोलन के संबंध में प्रशासन को जानकारी दी गईं, प्रशासन द्वारा कुछ नहीं करने पर ऐसी स्थिति निर्मित हुई। जनहित की लड़ाई में प्रशासन नहीं सुनता तो ऐसा करना होता है।

चौपाल से भोपाल

Follow Us On