Home अपना प्रदेश नेशनल न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल टेक न्यूज़ जॉब/वेकैंसीक कृषि ट्रेंडिंग न्यूज़ राशिफल ई-पेपर

MP के पूर्व गृहमंत्री ने पुलिस पर लगाए आरोप कहा CDR निकाल दी जा रही है धमकी

पूर्व गृहमंत्री ने लगाए सागर पुलिस पर सनसनीखेज आरोप,कहा-बिना अनुमति पुलिस कुछ लोगो के सीडीआर निकाल रही है,बयान से गरमाई सियासत,कांग्रेस पर किया पलटवार सागर में योजना समिति की बैठक के दौरान डिप्टी सीएम और ...

Kumar Narayanam

Published on:

पूर्व गृहमंत्री ने लगाए सागर पुलिस पर सनसनीखेज आरोप,कहा-बिना अनुमति पुलिस कुछ लोगो के सीडीआर निकाल रही है,बयान से गरमाई सियासत,कांग्रेस पर किया पलटवार

सागर में योजना समिति की बैठक के दौरान डिप्टी सीएम और सागर के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ला कि मौजूदगी में पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सागर पुलिस पर सनसनीखेज आरोप लगाए है,उन्होंने कहा कि सागर पुलिस के निचले स्तर के अधिकारी कुछ लोगो की सीडीआर निकाल कर उन्हें धमका रहे है।

भूपेंद्र सिंह के इस आरोप के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार को घेरते हुए कहा कि जब बीजेपी सरकार के पूर्व गृह मंत्री तक कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे है तब यह प्रमाणित हो जाता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था के क्या हालात है,बहरहाल बैठक में लगाये आरोपो को दुहराते हुए और कांग्रेस पर पलटवार करते हुए भूपेंद्र सिंह ने कहा कि यह कारस्तानी जिले के निचले स्तर के पुलिस अधिकारियों द्वारा की जा रही है इसमें कोई राजनैतिक व्यक्ति ने नही बल्कि सामान्य व्यक्तियों ने उनसे शिकायत की है कि कुछ पुलिस अधिकारी सीडीआर दिखा कर धमकी दे कर वसूली कर रहे है।

यह गंभीर मामला है और जहां तक कांग्रेस की बात है तो कांग्रेस हर विषय पर राजनीति करती है,यह स्थानीय मामला है और इस मामले से प्रदेश की कानून व्यवस्था पर कोई सवाल नही उठता है,इस मामले सागर एसपी विकास सहवाल की प्रतिक्रिया लेने की कोसिस की गई लेकिन वे मीडिया से बचते नजर आए और एएसपी डॉ संजीव उइके को मीडिया के सवालों का जवाब देने के लिए अधिकृत कर दिया,एएसपी उइके ने कहा कि अभी तक कोई शिकायतकर्ता सामने नही आया है लेकिन पूर्व गृह मंत्री द्वारा इस संबंध में कहा गया है जिस पर संज्ञान लेते हुए विभागीय जांच की जाएगी और यदि शिकायत सही पाई गई तो दोषियों पर कार्यवाही भी की जाएगी।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment