संदिग्ध परिस्थितियों में एकलौते बेटे सौरभ की मौत

Highlights :  दोस्तों के साथ घर से गए बारहवीं छात्र की दर्दनाक मौत परिजनों ने हत्या की जताई आशंका गुरुवार ... .

संदिग्ध परिस्थितियों में एकलौते बेटे सौरभ की मौत
---Advertisement---

Highlights : 

  • दोस्तों के साथ घर से गए बारहवीं छात्र की दर्दनाक मौत
  • परिजनों ने हत्या की जताई आशंका
  • गुरुवार को हुआ अंतिम संस्कार

दोस्तो के साथ घर से निकले छात्र सौरभ पिता श्यामलाल चौधरी उम्र 19 वर्ष निवासी कुदरी की संदिग्ध और दर्दनाक मौत के बाद आज गुरुवार को अश्रुपूरित आंखों से परिवारजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

दरअसल मंगलवार यानी दो दिन पहले 5 नवम्बर को गांव के ही कुछ साथी धान की गहाई के नाम से मृतक को लेकर अपने ट्रैक्टर में बैठाकर ले गए थे।मृतक की बहन सावित्री चौधरी का कहना है कि उस दौरान भाई को ले जाने के लिए उन गांव के लड़कों को हमने मना भी किया था,परन्तु वो नही माने, और उसे ले गए।बहन सावित्री की माने तो भाई के घर से जाने के बाद कुछ ही देर में उसका रक्तरंजित शव घर से कुछ दूर मिला था।चार बहनों में एकलौते भाई की संदिग्ध मौत के बाद पूरे परिवार में मातम है।

वही ग्रामीण भी इस दर्दनाक हादसे से शोकककुल है।मृतक के बड़े पिताजी के पुत्र सुरेश चौधरी ने बताया कि भाई के हत्या होने की आशंका है,इस पर विधिसंगत जांच कराई जाए।इंदवार पुलिस इस मामले में ज़रूरी कार्यवाही कर मर्ग आदि कायमी की है,और घटना सम्बन्ध में आवश्यक तफ्तीश कर रही है।

By Yogendra Mahobia

Kumar Narayanam

जल,जंगल, जमीन से जुड़ी ख़बरों के साथ-साथ तात्कालिक खबरों को सटीक तथ्यों के साथ आप तक पहुँचाना एवं वाइल्ड लाइफ पर लेख लिखने में मेरी रुचि है।बीते दशक से पत्रकारिता को एक पैशन के रूप में जी रहा हूँ।

Follow Us On