BPSC Recruitment 2024: दिवाली के पहले बिहार के युवाओं के लिए 39391 पदों पर आने वाली है शिक्षकों की बम्फर भर्ती बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में राज्य को अव्वल दर्जा दिलाने के लिए लगातार राज्य सरकार का प्रयासजारी है.यही कारण है कि पिछले साल शिक्षक भर्ती जो शुरू हुई थी वह अभी तक लगातार जारी रखी गई है.दिवाली से पहले सुबह के मुखिया नीतीश कुमार के द्वारा प्रदेश की युवाओं को एक बड़ाउपहार देने की योजना में लगे हुए हैं.मिली जानकारी के अनुसार बिहार में 39391 पदों पर बड़ी भारती की घोषणा बहुत ही जल्द की जाने वाली है.आपको तो पता ही है कि अभी तक बीएससी यानी बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा बीएससी शिक्षक भर्ती के दो चरण लगभग पूरे ही हो चुके हैं.वही आपको बता दें कि बीएससी शिक्षक भर्ती के पहले चरण में 12336युवाओं को रोजगार दिया गया था वही दूसरे चरण में 96826 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र देकर के सरकारी नौकरी दे दी गई थी.अब तीसरे चरण में 39391 शिक्षकों की भर्ती बीएससी के द्वारा की जानी है.
मिली खबर के अनुसार हायर सेकेंडरी स्कूल में 22373 टीचर्स और सेकेंडरी स्कूल में 17018 शिक्षककी भर्ती का रिजर्वेशन रोस्टर को मंजूरी शिक्षा विभाग के द्वारा देकर के प्रस्ताव सामान्य प्रशासन विभाग को भेज दिया गया है.इसके साथ ही बताया जा रहा है कि बिहार राज्य की हायर सेकेंडरी स्कूलों में हेड मास्टर की भर्ती भीगी जाएगी जिनकी संख्या 6061 के आसपास है.
बीपीएससी द्वारा आयोजित तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजों में देरी का मुख्य कारण रोस्टर क्लीयरेंस था। शिक्षा विभाग को राज्य के सभी जिलों से रोस्ट क्लीयरेंस नहीं मिला, जिसके कारण BPSC TRE 3.0 रिजल्ट 2024 में देरी हुई है. आपको बता दें कि रोस्टर क्लीयरेंस एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जो यह सुनिश्चित करती है कि एससी, एसटी, ओबीसी, सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित पद उचित रूप से आवंटित किए जाएं।