विज्ञापन

MP News : मछली मारने के लिए डैम में फैलाया जाल खुद फस गए 2 युवक हुई मौत

MP News : मछली मारने के लिए डैम में फैलाया जाल खुद फस गए 2 युवक हुई मौत
— MP News : मछली मारने के लिए डैम में फैलाया जाल खुद फस गए 2 युवक हुई मौत

—Advertisement—

MP News : अनुपपुर जिले के कोतमा थानांतर्गत ग्राम जोगी टोला स्थित पिपरिया बॉध के जोगीटोला निवासी दो युवक तुलसी केवट पिता मणिलाल केवट उम्र 25 वर्ष निवासी जोगीटोला एवम कृष्णपाल सिंह गोंड पिता सुंदर सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी जोगीटोला दिन में 11 बजे जोगीटोला स्थित बांध में मछली मारने गए हुए थे। जहां बांध से जुड़े हुए निकासी टनल में के किनारे अपने कपड़े उतारकर मोबाइल रखकर टनल में जाल लगाकर मछली मारने गए थे।

मछली के बिछाए जाल में खुद फसे – मछली फसाने के लिए जो जाल बिछाए थे उसी में में उलझकर अंदर फंस गए थे। देर शाम जब दोनों युवक घर नही पहुंचे तो परिजनों ने उनकी खोज खबर शुरू की तब परिजनों को बांध के टनल के किनारे उनके कपड़े और मोबाइल मिले जिसपर युवकों के टनल में डूबने की आशंका से परिजनों ने कोतमा थाने व 100 डायल को सूचना दिए। कोतमा पुलिस घटना स्थल पहुंची। व एनडीआरएफ टीम शहडोल को सूचना दी गयी। देर रात पुलिस ने युवकों की तलाश किये मगर युवकों का कहीं पता नही चला। शनिवार की सुबह 6 बजे से पुनः कोतमा पुलिस व एनडीआरएफ व जल संसाधन विभाग के संयुक्त प्रयास से युवकों की तलाश शुरू की गई और काफी मसक्कत के बाद बांध के उसी टनल से दोनों युवकों की लाश बरामद हुई। घटना स्थल पर पहुंचे कोतमा तहसीलदार ईश्वर प्रधान थाना प्रभारी सुंदरेश मरावी की उपस्थिति में मौका पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम हेतु कोतमा अस्पताल भेजने के लिए शव वाहन बुलाने फोन किया गया।

बांध में सुरक्षा के नहीं कोई इंतजाम – गांववालों ने यह बात कही की बांध में अक्सर ग्रामीण मछली मारने जाते है। मगर किसी भी प्रकार की कोई सुरक्षा की व्यवस्था न होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। और आखिरकार आज दो युवकों के बांध में डूबने से मृत्यु हो गयी।

जल,जंगल, जमीन से जुड़ी ख़बरों के साथ-साथ तात्कालिक खबरों को सटीक तथ्यों के साथ आप तक पहुँचाना एवं वाइल्ड लाइफ पर लेख लिखने में मेरी रुचि है।बीते दशक से पत्रकारिता को एक पैशन के रूप में जी रहा हूँ।…. और पढ़ें

Related News