जबलपुर के कुख्यात सटोरिये सूरज पटेल उर्फ फिरोज फरार उसके 2 गुर्गे गिरफ्तार 

Jabalpur Crime : पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) को आज दिनॉक 18-10-2024 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली ... .

जबलपुर के कुख्यात सटोरिये सूरज पटेल उर्फ फिरोज फरार उसके 2 गुर्गे गिरफ्तार 
---Advertisement---

Jabalpur Crime : पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) को आज दिनॉक 18-10-2024 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एकता चौक के पास फिरोज सोफा की गली में अपने साथियों के साथ सट्टा खिला रहा है।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), को सूचना की तस्दीक करते हुये सूचना सही पाये जाने पर योजनाबद्ध तरीके से रेड कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी (भा.पु.से.) के द्वारा  सूचना की तस्दीक करायी गयी। सूचना सही पाये जाने पर योजनाबद्ध तरीके से चौकी प्रभारी  यादव कालोनी उप निरीक्षक सतीष झारिया के नेतृत्व में थाना मदनमहल एवं  पुलिस लाईन   के बल द्वारा योजनाबद्ध तरीके से एकता चौक के पास फिरोज सोफा की गली में दबिश देते हुये 2 लोगों को सट्टा लिखते हुये पकडा दोनो ने अपने नाम महेन्द्र ठाकुर उम्र 52 वर्ष निवासी सरकारी कुआं एवं नीरज बैरागी उम्र 43 वर्ष निवासी जेडीए कालोनी बाजना मठ तिलवारा बताये, दोनो के कब्जे से सटटा पट्टी एवं नगद 6110 रूपये जप्त करते हुये पूछताछ करने पर दोनों ने सूरज पटैल के कहने पर मजदूरी पर सट्टा लिखना बताये। तीनों सटोरियों के विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट एवं 49 बी.एन.एस. के तहत कार्यवाही करते हुये सट्टा खिलवाने वाले कुख्यात सटोरिये सूरज पटेल उर्फ फिरोज की तलाश जारी है।

उल्लेखनीय है कि सूरज पटेल थाना मदनमहल का निगरानी बदमाश एवं कुख्यात सटोरिया है। सूरज पटेल के विरूद्ध थाना मदन महल में 62 एवं थाना गढ़ा में 20 इस प्रकार कुल 82 अपराध हत्या का प्रयास, लूट, बमबाजी, अवैध वसूली, छेड़छाड़, जुआ/सट्टा/शराब एवं घर में घुसकर मारपीट तथा आर्म्स एक्ट  के अपराध पंजीबद्ध है। जिसके विरूद्ध समय समय पर प्रतिबंधात्मक एवं जिलाबदर की कार्यवाही भी की गयी किन्तु आदतों में सुधार न लाकर लगातार अपराध घटित किये जा रहा था जिसके विरूद्ध वर्ष 2021 मे एन.एस.ए. के तहत कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार कर जेल निरूद्ध कराया गया था।

चौपाल से भोपाल मध्य प्रदेश की अग्रणी हिंदी न्यूज वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको मध्य प्रदेश की सभी ग्राम पंचायत से लेकर के सभी ब्लॉक सभी जिले सभी संभाग सहित मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की प्रमुख खबरें एक प्लेटफार्म पर पढ़ने को मिलेगी। हमारे सभी खबरें वास्तविक तथ्यों और प्रामाणिकता के आधार पर आपको हर पल अपडेट रखने के लिए मौजूद हैं। हमारा मुख्य उद्देश्य सच्ची और सही खबरों के माध्यम से आपको सतत अपडेट रखना है। खबरों से संबंधित यदि आप कोई सुझाव देना चाहते हैं तो हमें आप इस मेल आईडी पर अपना संदेश भेज सकते हैं।

Kumar Narayanam

जल,जंगल, जमीन से जुड़ी ख़बरों के साथ-साथ तात्कालिक खबरों को सटीक तथ्यों के साथ आप तक पहुँचाना एवं वाइल्ड लाइफ पर लेख लिखने में मेरी रुचि है।बीते दशक से पत्रकारिता को एक पैशन के रूप में जी रहा हूँ।

Follow Us On