Home अपना प्रदेश नेशनल न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल टेक न्यूज़ जॉब/वेकैंसीक कृषि ट्रेंडिंग न्यूज़ राशिफल ई-पेपर

स्पा सेंटर में 6 काल गर्ल्स गिरफ्तार CCTV में कैद होती थी अश्लील हरकतें

ग्वालियर में एसपी ऑफिस के ठीक पीछे पटेल नगर स्थित ‘द हीलिंग हैंड मसाज थैरेपी’ नामक स्पा और मसाज पार्लर पर पुलिस की रेड में छह कॉल गर्ल समेत दस लोग पकड़े गए। इनमें दो ...

Vikas Gupta

Published on:

Thumbnail

ग्वालियर में एसपी ऑफिस के ठीक पीछे पटेल नगर स्थित ‘द हीलिंग हैंड मसाज थैरेपी’ नामक स्पा और मसाज पार्लर पर पुलिस की रेड में छह कॉल गर्ल समेत दस लोग पकड़े गए। इनमें दो ग्राहक भी शामिल थे, जो आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए। पुलिस की पूछताछ में यह जानकारी मिली कि कॉल गर्ल्स को मैनेजर दिल्ली से लाकर ग्वालियर में एक महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर काम पर लगाता था। इन कॉल गर्ल्स को एक कस्टमर से 1 हजार रुपए मिलते थे और एक महीने के बाद इन्हें बदल दिया जाता था। पुलिस जांच में यह सामने आया कि ग्वालियर में चार महीने से यह सेक्स रैकेट चल रहा था।

पकड़े गए मैनेजर ने कुछ ही दिनों में यह अड्डा बदलने वाला था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने रेड कर दी। इस रैकेट में दिल्ली, बंगाल, यूपी के आगरा और मथुरा, साथ ही ग्वालियर की लड़कियां भी शामिल थीं। वहीं पुलिस ने आरोपी लड़कियों ओर लड़कों को लेकर वापस स्पा सेंटर पहुंची है… जहां, पुलिस को दोबारा से अपनी जांच पड़ताल में काफी बड़ी संख्या में….कंडोम, यूज किए कंडोम समेत काफी आपत्तिजनक चीजें मिली है। साथ ही कहने तो ये मूल रूप फैमली सैलून था… लेकिन पुलिस को चार बैड मिले है…. साथ ही हर रूम में सीसीटीवी कैमरा। जिस हिसाब से कैमरे लगे हुए है…. उस हिसाब से ये भी कहा जा सकता है, जिस व्यक्ति ने इस सेंटर की सेवाएं ली है…

RNVLive

अब उसके आपत्तिजनक वीडियो इस सेंटर के पास है, जो उसको आगे पीछे ब्लैकमेल भी कर सकते है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में छह कॉल गर्ल्स, दो ग्राहक, और मैनेजर समेत संचालक को गिरफ्तार किया है। जांच में वहां से एक पेटी में आपत्तिजनक सामग्री, मोबाइल, हिसाब किताब की डायरी और नकद रुपए बरामद किए गए है। मैनेजर काम नाम देवेंद्र शर्मा है… जो यहां 25 हजार रुपए में नौकरी करता था और इस पार्लर को प्रतेश चौरसिया ने किराए पर दिया है। पकड़े गए दो ग्राहकों के नाम संकेत बंसल और देवेन्द्र गुर्जर, हैं।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment