लोगों के बैंक खातों को किराए पर लेकर अवैध लेनदेन के लिए खातों को बेचने वाली गैंग का खुलासा हुआ है पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपी किराए पर खाते देकर उसमें आई रकम के लेनदेन पर कमीशन भी लेते थे।
दरअसल ग्वालियर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर इलाके में स्थित होटल भदावर में कुछ लोग खाता किराए पर देने का काम करते हैं और इन खातों में अवैध लेनदेन भी होता है सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम तत्काल भदावर होटल पहुंची और तीन आरोपियों को मौके से हिरासत में लिया गया. पकड़े गए आरोपियों में एक आरोपी नूराबाद निवासी अंकुश राजपूत दूसरा चंबल कॉलोनी जौरा निवासी बिट्टू उर्फ आदित्य यादव और तीसरा चिनौर थाना क्षेत्र का रहने वाला हर्षित यादव है तीनों पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह खाता किराए पर लेकर शब्द प्रताप आश्रम निवासी कुणाल यादव को देते थे बदले में खाते से हुई लेनदेन से डेढ़ परसेंट की राशि उन्हें मिलती थी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कृष्णा लालचंदानी ने बताया कि आरोपियों को हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ की जा रही है. आरोपियों के मोबाइल से कुछ डिजिटल साक्ष्य भी मिले हैं जिनकी जांच पुलिस कर रही है।