Home अपना प्रदेश नेशनल न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल टेक न्यूज़ जॉब/वेकैंसीक कृषि ट्रेंडिंग न्यूज़ राशिफल ई-पेपर

शेयर मार्केट के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 2 ठग शिवपुरी और 3 ठग भोपाल से गिरफ्तार

शेयर मार्केटिंग में इन्वेस्ट कराने के नाम धोखाधडी करने वाले गिरोह में शामिल दो सायबर ठगों को शिवपुरी से एवं तीन सायबर ठगों को सूरत गुजरात से क्राइम ब्रांच भोपाल की सायबर टीम ने किया ...

Kumar Narayanam

Published on:

शेयर मार्केट के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 2 ठग शिवपुरी और 3 ठग भोपाल से गिरफ्तार

शेयर मार्केटिंग में इन्वेस्ट कराने के नाम धोखाधडी करने वाले गिरोह में शामिल दो सायबर ठगों को शिवपुरी से एवं तीन सायबर ठगों को सूरत गुजरात से क्राइम ब्रांच भोपाल की सायबर टीम ने किया गिरफ्तारसायबर ठगों ने शिवपुरी के करंट बैंक खाते में डलवाये थे ठगी के 9 लाख रूपये। शिवपुरी के करंट बैंक खाते से ठगी की राशि विभिन्न बैंक खातो में ट्रांसफर कर सायबर ठगों द्वारा की गई थी नगद निकासी।तकनीकी जानकारी प्राप्त कर शिवपुरी से किया खाता धारक व बिचोलिये एजेन्ट को गिरफ्तार। खाता बेचने के बाद हुआ था खाते में करीबन 80 लाख का ट्रांजेक्शन।सूरत के बैंक खातो से होना पाई गई थी ठगी की राशि की नगद निकासी।तकनीकी जानकारी प्राप्त कर सूरत से दो खाता धारकों व एक बिचोलिये एजेन्ट को किया गया गिरफ्तार।

भोपाल- वरिष्ठ अधिकारी पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री पंकज श्रीवास्तव एवं पुलिस उपायुक्त (अपराध) श्री अखिल पटेल के द्वारा दिये गये निर्देश के पालन में एवं अति. पुलिस उपायुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान (अपराध) व सहायक पुलिस आयुक्त श्री सुजीत तिवारी (सायबर) एवं प्रभारी निरीक्षक तरूण कुरील (सायबर) के मार्गदर्शन में सायबर क्राइम ब्रांच जिला भोपाल की टीम द्वारा “शेयर मार्केटिंग में इन्वेस्ट कराने के नाम पर कुल 9,00,000/- रुपये की धोखाधडी के आरोपियों” को शिवपुरी म.प्र. एवं सूरत गुजरात से गिरफ्तार किया गया है ।

घटनाक्रम – आवेदिका द्वारा शिकायत की गई कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा एमआरटीईई मार्केटिंग प्रायवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा शेयर देने के नाम पर 9,00,000/- रूपये की ऑनलाईन धोखाधडी की गई । शिकायत जांच में अज्ञात आरोपी फ्रॉड बैंक खातों के वास्तविक उपयोगकर्ता के विरूद्ध अपराध क्र. 133/2024 धारा 319(2), 318(4) B.N.S. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

तरीका वारदात – प्रकरण एक वृहत् संगठित अपराध है । अज्ञात आरोपी द्वारा जरिये मोबाईल फोन आवेदिका के नाती से सम्पर्क किया तथा शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कराने के नाम पर धोखाधडी पूर्वक आवेदिका के नाती से कुल 9,00,000/- रुपये आरटीजीएस करा लिये गये।

पुलिस कार्यवाही – सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पश्चात तकनीकी जानकारी के आधार पर अपराध में प्रयुक्त बैंक खाता के धारक आरोपी रामनाथ लोधी पिता स्व. श्री वृंदावनसिंह लोधी निवासी पिछोर जिला शिवपुरी म.प्र. व उक्त आरोपी के मेमोरेण्डम के आधार पर पाये गये आरोपी धनीराम जाटव उर्फ शैलेन्द्र उर्फ मिन्टू पिता श्री हरप्रसाद जाटव निवासी पिछोर, जिला शिवपुरी म.प्र. को पिछोर शिवपुरी म.प्र. से गिरफ्तार किया है तथा अपराध के अन्य आरोपीगण 01) बांभनीया शांति पिता जीनाभाई निवासी सूरत गुजरात, 02) प्रजापति अश्विन भाई पिता देवराज भाई निवासी सूरत गुजरात, 03) परमार कमलेश भाई पिता लालजी भाई निवासी सूरत गुजरात, को कपोदरा जिला सूरत गुजरात से विधिवत गिरफ्तार किया गया है । प्रकरण में पाये गये तथ्‍यों एवं साक्ष्यों के आधार पर धारा 61(2), 238 बीएनएस आकृष्ट होने से उक्त धारा का इजाफा किया गया ।

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण –

क्र. नाम पता आरोपी शिक्षा व्यवसाय अपराध में भूमिका-

1. रामनाथ लोधी पिता स्व. श्री वृंदावनसिंह लोधी उम्र 45 वर्ष हाल निवासी म.नं. 358, बाचरोन चौराहा, पिछोर थाना पिछोर जिला शिवपुरी म.प्र. स्नातक प्रोपर्टी ब्रॉकर अपराध में प्रयुक्त बैंक खाते का खाताधारक

2. धनीराम जाटव उर्फ शैलेन्द्र उर्फ मिन्टू पिता श्री हरप्रसाद जाटव उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम सलैया, पोस्ट बदरवास, थाना भौंती तहसील पिछोर, जिला शिवपुरी को पिछोर जिला शिवपुरी 12वी प्राईवेट जॉब आरोपी खाताधारक रामनाथ लोधी से खाता खरीदकर कमीशन पर अन्य ठग को देने वाला

3. बांभनीया शांति पिता जीनाभाई उम्र 25 वर्ष हाल निवासी प्लॉट नं. बी – 3, अक्षरधाम सोसायटी, कपोदरा, थाना कपोदरा, जिला सूरत (गुजरात) स्थाई निवासी ग्राम धारेश्वर तालुका व थाना राजुला जिला अमरेली गुजरात 8वी हीरे की कारीगरी (मजदूरी) अपराध में प्रयुक्त बैंक खाते का खाताधारक

4. परमार कमलेश भाई पिता लालजी भाई उम्र 29 वर्ष हाल निवासी म.नं. 174, बालमुकुन्द सोसायटी – 1, शेरी नम्बर – 7, पूना गाम के पास, बॉम्बे मार्केट, थाना पूना, जिला सूरत गुजरात स्थाई निवासी ग्राम बाबडी, तालुका बावरा, थाना अमरेली, जिला अमरेली गुजरात 11वी हीरे की कारीगरी (मजदूरी) अपराध में प्रयुक्त बैंक खाते का खाताधारक

5. प्रजापति अश्विन भाई पिता देवराज भाई उम्र 35 वर्ष हाल निवासी प्लॉट नं. बी – 3, अक्षरधाम सोसायटी, कपोदरा, थाना कपोदरा, जिला सूरत (गुजरात) स्थाई निवासी ग्राम शिवराजपुर तालुका व थाना जसदण, जिला राजकोट गुजरात 9वी हीरे की कारीगरी (मजदूरी) आरोपी खाताधारक बांभनीया शांति एवं परमार कमलेश से खाता खरीदकर कमीशन पर अन्य ठग को बेचने वाला

पुलिस टीम – उनि सुनील रघुवंशी, सउनि चिन्ना राव, प्रआर. 1304 दीपक चौबे, आर. 3572 जितेन्द्र मेहरा, आर. 2411 धीरेन्द्र यादव, आर. 1445 लालजीत बरेलिया ।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment