Home अपना प्रदेश नेशनल न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल टेक न्यूज़ जॉब/वेकैंसीक कृषि ट्रेंडिंग न्यूज़ राशिफल ई-पेपर

राम कथा में चैन स्नेचिंग करने वाली 13 अंतर्राज्यीय महिला चोर गिरफ्तार

राम कथा में भक्त बनकर आई महिला चोर 10 तोले की 8 लाख से अधिक की चैन की थी चोरी, एमपी के शहडोल पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय महिला चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए राम ...

चौपाल से भोपाल

Published on:

राम कथा में चैन स्नेचिंग करने वाली 13 अंतर्राज्यीय महिला चोर गिरफ्तार

राम कथा में भक्त बनकर आई महिला चोर 10 तोले की 8 लाख से अधिक की चैन की थी चोरी, एमपी के शहडोल पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय महिला चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए राम कथा में श्रोताओं का सोने की चैन चोरी करने वाली महिला चैन चोर गिरोह के 13 सदस्यों पर कार्यवाही करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है। जिनके पास से लगभग 10 तोले के आसपास की चोरी की गई 8 लाख कीमती चोरी की चैन बरामद कर कार्यवाही की गई है। पकड़ी गई महिल चोर गिरोह यूपी, बिहार, गाजीपुर बनारस की रहने वाली है। जो कि राजन जी महराज की राम कथा में आए लोगो को टारगेट कर कथा के दौरान उनकी सोने चैन उड़ाकर फरार हो जाती थी…

शहडोल जिले के पालीटेक्निक ग्राउंड में 10 नवंबर से लेकर 18 नवंबर तक राजन जी महराज का राम कथा चल रहा था, जहां आसपास के जिले से भारी संख्या में भक्त उनके कथा को सुनने के लिए आते थे , इसी दौरान यूपी, बिहार, गाजीपुर , बनारस की रहने वाली अंतर्राज्यीय महिला चैन गिरोह की 13 से अधिक महिलाएं चोर भक्त बनकर कथा में शामिल होकर कथा सुनने आई महिला भक्तों को टारगेट कर जब भक्ति में लीन हो जाते थे तभी मौकें का फायदा उठाकर उनका चैन पार के देती थी, इसी दौरान कोतवाली में लगातार राम कथा से सोने की चैन चोरी होने की शिकायते आने लगी थी, शिकायतों के आधार पुलिस मामलें की पड़ताल में जुटी और चैन चोरी करने वाली अंतर्राज्यीय महिला चैन गिरोह की 13 सदस्य काजल कुमारी,गौरी कुमारी,करिश्मा, पिंकी देवी, अंजली कुमारी, मंजू कुमारी, पूजा कुमारी, रूनू कुमारी, राधा देवी, मुगुनी देवी,प्रीति, बेबी कुमारी, रिंकू देवी को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिला चोरों के पास से पुलिस ने लगभग 10 तोले की 8 लाख से अधिक कीमती चोरी की चैन बरामद कर वैधानिक कार्यवाही की है।

RNVLive

वही इस पूरे मामले में शहडोल एडिशनल एसपी का कहना है कि शहडोल में आयोजित राम कथा में लोगों की चैन चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय महिला चैन गिरोह की 13 सदस्यों को हिरासत में लिया गया है, उनसे पूछताछ चल रही है , पकड़ी गई महिला चोर रामकथा में आए लोगो की चैन पार कर देती थी, महिलाओं से चोरी की लगभग 10 तोला 8 लाख से अधिक चैन बरामद की गई है। वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment