विज्ञापन

 माइंस हादसे में घायल एक मजदूर की मौत हुआ हंगामा  

 माइंस हादसे में घायल एक मजदूर की मौत हुआ हंगामा  
—  माइंस हादसे में घायल एक मजदूर की मौत हुआ हंगामा  

—Advertisement—

बिरला फेक्ट्री की सगमनिया माइंस में हादसे में घायल मजदूर की इलाज के दौरान हुई मौत, मृतक के परिजनो एवम स्थानीय ग्रामीणों शव रखकर किया प्रदर्शन, लगाए फेक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ नारे, परिजनों ने की उचित मुआवजे की मांग, भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एसडीएम एवं सीएसपी।

सतना के बिरला फैक्ट्री की सगमानिया माइंस में हादसे में घायल एक मजदूर की मौत के बाद हंगामा खड़ा हो गया है, सुबह से फैक्ट्री के बाहर मृतक के परिजनो और फैक्ट्री के कर्मचारियों ने मुआवजे की उचित राशि किए शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है,परिजनो की माने तो फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही  के चलते यूनिट के अंदर ही 18 फरवरी की रात लगभग ग्यारह बजे हाइवा से हादसा हो गया था, जिसमे बठिया निवासी 22 वर्षीय रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसका सतना से नागपुर तक  लाखो रुपए के इलाज खर्च के बाद बीती रात दम तोड दिया,परिजनो का आरोप है फैक्ट्री की माइंस यूनिट के अंदर फेक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही के चलते ये हादसा हुआ है,जिसपर फेक्ट्री प्रबंधन अब पल्ला झाड़ रहा है लिहाजा अपने हक अधिकार के लिए परिजन प्रदर्शन कर रहे है और न्यायय की गोहर लगा रहे है।वही फेक्ट्री में हंगामे की खबर लगते ही एस डी एम राहुल सिलाडिया एवम सी इस पी महेंद्र सिंह चौहान भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए है,और स्थित पर नियंत्रण बनाने का प्रयास कर रहे है हालाकि अभी तक मुआवजा राशि को लेकर फैक्ट्री प्रबंधन का कोई जवाब सामने नही आया है और परिजनो का शव रखकर संग्राम जारी है।

जल,जंगल, जमीन से जुड़ी ख़बरों के साथ-साथ तात्कालिक खबरों को सटीक तथ्यों के साथ आप तक पहुँचाना एवं वाइल्ड लाइफ पर लेख लिखने में मेरी रुचि है।बीते दशक से पत्रकारिता को एक पैशन के रूप में जी रहा हूँ।…. और पढ़ें

Related News