विज्ञापन

,

ATM ठगों की भागने की दौरान भैस से टकराकर पलटी कार जानिए पूरा मामला

ATM ठगों की भागने की दौरान भैस से टकराकर पलटी कार जानिए पूरा मामला

—Advertisement—

ग्वालियर के मोहना में सेंट्रल बैंक के एटीएम बूथ में पैसे निकालने पहुंचे बेअंत सिंह नाम के युवक को एटीएम बूथ में मौजूद दो शातिर बदमाशों ने एटीएम बदलकर ठगी करने की कोशिश की है। युवक बेअंत सिंह सरदार को जब युवकों पर जब शक हुआ।

तो उसने तत्काल इसकी सूचना मोहना थाना पुलिस को दी। मोहना पुलिस की टीम दलबल के साथ तत्काल सेंट्रल बैंक के एटीएम बूथ पहुंची। लेकिन तब तक बदमाश सफेद रंग की बलेनो कार में सवार होकर मौके से फरार हो गए। बदमाशों की तलाश में आसपास नाकेबंदी की गई। पुलिस की गाड़ियां बदमाशों की कार के पीछे दौड़ी। बदमाश मौका पाकर करहिया और चीनोर थाना क्षेत्र की तरफ भागने लगे। इस दौरान उनके पीछे चीनोर थाना प्रभारी भी अपनी गाड़ी लेकर भागे उनकी गाड़ी बदमाशों के पीछे 100 से अधिक रफ्तार में दौड़ रही थी। तभी बीच में भैंस आ जाने से गाड़ी उनकी अनियंत्रित होकर एक पुल में जा गिरी।

इस घटना में उन्हें मामूली चोटे आई। गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि बदमाश एक खेत में अपनी कार छोड़कर मौके से फरार हो गए। बदमाशों की गाड़ी का रजिस्ट्रेशन पलवल हरियाणा की लोकेशन दर्शा रहा है। पुलिस बदमाशों की खोजबीन में जुटी हुई है। बदमाशों की संख्या तीन है, दो लोग एटीएम में मौजूद थे ।जबकि एक कार को ड्राइव कर रहा था।

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं। वर्तमान में नेटवर्क10 में ग्वालियर में काम कर रहा हूं। डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।…. और पढ़ें

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp