Home अपना प्रदेश नेशनल न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल टेक न्यूज़ जॉब/वेकैंसीक कृषि ट्रेंडिंग न्यूज़ राशिफल ई-पेपर

रंग में भंग : DJ बंद करने के लिए बोला तो मार दी कुल्हाड़ी 

MP Crime News : डीजे बजाने से रोकने का विवाद बढ़ा तो वृद्ध की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या,बीच बचाव में ...

Kumar Narayanam

Published on:

रंग में भंग : DJ बंद करने के लिए बोला तो मार दी कुल्हाड़ी 

MP Crime News : डीजे बजाने से रोकने का विवाद बढ़ा तो वृद्ध की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या,बीच बचाव में जो भी आया आरोपियों ने उन पर भी किया हमला.मैहर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के मनकीसर गांव में डीजे का विवाद इतना बढ़ा की एक 64 वर्षीय वृद्ध की हत्या कर दी गई। आरोपियों ने कुल्हाड़ी, रॉड और डंडे से जमकर तांडव मचाया। फिलहाल आरोपियों के आतंक को देखते हए गांव में पुलिस तैनात की गई है। 

मृतक का नाम मुन्ना केवट है, जिस पर आधा दर्जन आरोपियों ने हमला किया है। इस घटना में मुन्ना केवट के बेटे, बहू समेत परिवाजन से भी मारपीट की गई है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 

बताया जा रहा है कि होली के जश्न के दौरान आरोपी डीजे बजा रहे थे। फरियादी शंकर की बेटियों की पढ़ाई का डिस्टर्ब हो रहा था, जिससे वह मना करने गया था। इस दौरान आरोपियों ने गाली गलौज की और मारते हुए घर तक ले आये। जब बचाव के लिए पिता और मां आए तो उनसे भी मारपीट की। गाड़ी में तोड़फोड़ भी कर दी।

आरोपी तब तक शांत नहीं हुए जब तक मुन्ना केवट पिता रमइया केवट पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या नहीं कर दी। घटना के बाद गाँव में तनावपूर्ण माहौल है, और पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही रामनगर पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भेज दिया।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment