उमरिया के शराब माफिया कटनी में अवैध पैकारी करते धरे गए पुलिस को फर्जी नाम बता किया गुमराह 

मध्य प्रदेश के कटनी में दो आरोपियों को अवैध शराब का परिवहन करते हुए द्वारोपी पुलिस के हत्या चढ़े हैं।मिली ... .

 उमरिया के शराब माफिया कटनी में अवैध पैकारी करते धरे गए पुलिस को फर्जी नाम बता किया गुमराह 
---Advertisement---

मध्य प्रदेश के कटनी में दो आरोपियों को अवैध शराब का परिवहन करते हुए द्वारोपी पुलिस के हत्या चढ़े हैं।मिली जानकारी के अनुसार कटनी जिले के माधव नगर पुलिस स्टेशन में 27 जनवरी की रात 8:00 बजे एक मामला दर्ज 0078/2025 दर्ज हुआ है जिसमें आरोपी गुलशन कुमार और शोएब आलम के खिलाफ आबकारी के तहत मामला दर्ज करके BNSS नोटिस तमिल कर माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित हेतु उपस्थित हेतु समझाइए देकर छोड़ा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार माधव नगर पुलिस ने 25 पावर देसी प्लेन मदिरा के साथ में जब एक आरोपी को पकड़ा तो उसने अपना नाम मोहम्मद शोएब आलम पिता मोहम्मद शरीफ उमर 24 साल निवासी रणविजय चौक उमरिया थाना उमरिया जिला उमरिया होना बताया। इसके साथ ही 20 पाव अवैध देशी मदिरा के साथ दूसरे आरोपी ने अपना नाम गुलशन कुमार उर्फ विक्की पिता मोहनलाल रावलानी उम्र 32 साल निवासी साइन कॉलोनी उमरिया थाना उमरिया जिला उमरिया बताया। हालांकि उक्त व्यक्ति का नाम गुलशन कुमार दासवानी पिता मोहन दासवानी है। माधव नगर पुलिस को फर्जी नाम बात करके उक्त आरोपी के द्वारा अपराध करने के बाद भी दूसरा अपराध किया गया है। हालांकि जैसे ही मामले का खुलासा होगा पुलिस पुणे ऐसे आरोपियों पर दोबारा कार्यवाही कर सकती है।

Aditya Vishwakarma

"चौपाल से भोपाल" डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से हम आपके तक छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबर सही, सटीक और प्रमाणिक तथ्यों के साथ पहुँचा रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि हर खबर बिना तोड़-मरोड़ के, निष्पक्ष रूप से, सीधे आपके सामने पहुंचे—चाहे वह आपके गांव की हो या देश की राजधानी की।

Follow Us On