विज्ञापन

छिन्दवाड़ा में सड़क पर मिल रहा है तेंदुआ रहें सावधान

छिन्दवाड़ा में सड़क पर मिल रहा है तेंदुआ रहें सावधान

—Advertisement—

छिन्दवाड़ा शहर में तेंदुए की दस्तक, सड़क पर आया नजर,चौरई में बाघ ने बैल पर किया हमला…वन विभाग ने चेतावनी जारी की.छिंदवाड़ा के घने जंगलों में बसे वन्यप्राणियों ने एक बार फिर शहरी और ग्रामीणों क्षेत्र में अपनी दस्तक दी है जिससे स्थानीय निवासियों में भय का माहौल है।

ऐसा ही एक मामला बुधवार शाम शहर के पोआमा में स्थित वाणिज्य अनुसंधान केंद्र से सामने आया है। जहां पर अनुसंधान केंद्र के सामने सड़क पर तेंदुआ बैठा हुआ नजर आया है । तत्काल स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी ।

वही दूसरा मामला बुधवार चौरई रेंज के ग्राम सागर से सामने आया है। जहां आज दोपहर के वक्त खेत मे बंधे बैल पर बाघ ने हमला कर उसे घायल कर दिया। हालाकि ग्रामीणों और पशु मालिक की आवाज सुनकर बाघ वापिस लौट गया।

वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गश्त शुरू कर क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है।

"चौपाल से भोपाल" डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से हम आपके तक छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबर सही, सटीक और प्रमाणिक तथ्यों के साथ पहुँचा रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि हर खबर बिना तोड़-मरोड़ के, निष्पक्ष रूप से, सीधे आपके सामने पहुंचे—चाहे वह आपके गांव की हो या देश की राजधानी की।…. और पढ़ें

Related News