विज्ञापन

Shivpuri में झाड़-फूंक के नाम पर 6 माह के बच्चे को आग को झुलसाने वाला बाबा गिरफ्तार

Shivpuri में झाड़-फूंक के नाम पर 6 माह के बच्चे को आग को झुलसाने वाला बाबा गिरफ्तार
— Shivpuri में झाड़-फूंक के नाम पर 6 माह के बच्चे को आग को झुलसाने वाला बाबा गिरफ्तार

—Advertisement—

Shivpuri News : शिवपुरी में तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक के नाम पर छह माह के मासूम को प्रताड़ित करने वाले आरोपी बाबा को कोलारस पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया है।

एसडीओपी विजय कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 मार्च को फरियादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, 6 माह के मासूम मयंक धाकड़ को झाड़-फूंक के नाम पर आग के ऊपर उल्टा टांग दिया गया, जिससे वह झुलस गया। इतना ही नहीं, अत्यधिक धुआं आंखों में जाने के कारण उसकी आंखों को भी गंभीर नुकसान पहुंचा।

मामले की गंभीरता को देखते हुए शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में आज 17 मार्च को कोलारस थाना प्रभारी रवि चौहान को मुखबिर से सूचना मिली कि पडोरा चौराहे पर एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम रघुवीर पुत्र तोरन सिंह धाकड़ निवासी ग्राम रामनगर, थाना कोलारस बताया।

पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Vedo Creator,Voice Over,Script Writer के रूप में देश के कई मीडिया संस्थान में काम करने के बाद अब डिजिटल क्रांति के युग में आम आदमी की आवाज बनना चाहती हूँ। देश दुनिया की ख़बरों पर पैनी नजर रखने के साथ-साथ चौपाल की ख़बरों को भी अब सत्ता के गलियारों तक पहुचाने के लिए लिखने का प्रयास कर रही हूँ।…. और पढ़ें

Related News