थाना प्रभारी शाहपुर संदीप भारती, तहसीलदार पानिका ,ए एस आई जवाहर सिंह यादव, बृहस्पति पटेल,गंभीर रूप से घायल, घायल अवस्था में एसडीओपी अंकित सुल्या ग्रामीणों के बीच गिरी, कई पुलिसकर्मी भी घिरे, सिविल अस्पताल, आशिर्वाद हास्पिटल मऊगंज में कराया गया भर्ती, वहीं कई पुलिस कर्मी वहां पर फंसे हुए हैं जिन्हें भारी चोटे आई है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने आदिवासियों के बीच किया हवाई फायर मृतक के शव सहित एसडीओपी को कराया मुक्त अभी भी तनाव की स्थिति।
- आदिवासियों के हमले से एक पुलिसकर्मी की हुई मृत्यु
- मृतक एएसएफ के जवान का नाम रामचरण गौतम*
- कई थानों का पुलिस बल पहुंचा।
ये बताई जा रही घटना की वजह
मिली जानकारी के अनुसार अशोक कोल की मौत के बाद रज्जन दुबे के परिवार और आदिवासियों के बीच चल रहा था तनाव आदिवासियों का कहना था कि उसकी हत्या की गई लेकिन आरोपियों के बचाव में शाहपुर पुलिस बता रही थी हादसा।
घटनास्थल पर तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया. कई घायल पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गए हैं, और आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.
सीधी और रीवा जिले से बल भेजा गया। सतना जिले को भी आपात स्थितियों के लिए तैयार रहने के हैं निर्देश।
इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। कलेक्टर ने गांव में एहतियातन धारा 163 (पहले धारा 144 थी) लगा दी है।
मऊगंज में हमले के बाद ASI SAF रामगोविंद गौतम की हुई मौत पर डीजीपी एमपी ने जताया दुख

Congress ने किया ट्वीट
मध्यप्रदेश की कानून व्यवस्था बेहद गंभीर, चिंताजनक और बदत्तर हो चुकी है!
मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के गडरा गांव में पहले एक युवक को बंधक बना लिया जाता है! मौके पर पहुंची पुलिस को भी पीटा गया, जिसमें एक ASI की दुःखद मृत्यु हो गई !
मध्यप्रदेश में अराजकता चरम पर है, सरकार नहीं जंगलराज चल रहा है! बेफिक्र सरकार के बेशर्म गृह मंत्री ने जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है!
सरकार को अब तक जनता की फिक्र नहीं थी, पर अब तो जनता की सुरक्षा के जिम्मेदार पुलिसकर्मी ही सुरक्षित नहीं बच रहे हैं!
मध्यप्रदेश की कानून व्यवस्था बेहद गंभीर, चिंताजनक और बदत्तर हो चुकी है!
मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के गडरा गांव में पहले एक युवक को बंधक बना लिया जाता है! मौके पर पहुंची पुलिस को भी पीटा गया, जिसमें एक ASI की दुःखद मृत्यु हो गई!
• मध्यप्रदेश में अराजकता चरम पर है, सरकार… pic.twitter.com/frQAgF3Z3Y
— MP Congress (@INCMP) March 15, 2025
Updated at 10:35 am | 16 March 2025
सतना। आज दोपहर मृतक ASI का पार्थिव शरीर उसके गृह ग्राम अंतिम संस्कार के लिए लाया जाएगा, मऊगंज जिले में शनिवार शाम हुआ था ग्रामीण और पुलिस के बीच बड़ा बबाल, इस घटना में शाहपुर थाना प्रभारी, तहसीलदार सहित आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए थे, इस घटना में ASI रामचरण गौतम की उपचार के दौरान मौत हुई थी, मृतक सतना जिले कोठी पवईया ग्राम का निवासी है, मृतक ASI करीब 8 माह बाद रिटायर्ड होना था, रामचरण गौतम एस एफ के 25 वी बटालियन के जवान थे।